छत्तीसगढ में स्टेशनों में नजर रख रहे 380 सीसीटीवी कैमरे, रायपुर में 55, दुर्ग में 25, भिलाई पॉवर हाउस स्टेशन में 40 कैमरे मुस्तैद

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ में स्टेशनों में नजर रख रहे 380 सीसीटीवी कैमरे, रायपुर में 55, दुर्ग में 25, भिलाई पॉवर हाउस स्टेशन में 40 कैमरे मुस्तैद


नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहें हैं। अब तक स्टेशनों में 380 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। रायपुर के रायपुर स्टेशन में -55 कैमरे, दुर्ग स्टेशन में - 25 कैमरे, भिलाई पॉवर हाउस स्टेशन में 40, भाटापारा स्टेशन में 39 एवं तिल्दा नेवरा स्टेशन में 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।

स्टेशनों में मुस्तैद सीसीटीवी कैमरे।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों के अंतर्गत सैकड़ों स्टेशनों में हर दिन हजारों की संख्या में यात्री एक स्थान से दूसरे स्थानों के लिए यात्रा करते है । यात्री रेल के द्वारा सफ़र करने के लिए स्टेशनों में पहुचते हैं और उनके सामान एवं बच्चों सहित सभी यात्रियों की सुरक्षा की व्यवस्था को बनाए रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रेल सुरक्षा बल एवं जीआरपी के जवानो के ऊपर रहती है, जिसके लिए वे चौबीसों घंटों निगरानी में तैनात रहते है । इस काम को सुचारू रूप से करने के लिए रेल सुरक्षा बल एवं जीआरपी के जवानो द्वारा स्टेशनों के चप्पे चप्पे पर अपने जवानो को तैनात किये जाते है एवं इसके साथ ही स्टेशनों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा के द्वारा भी स्टेशनों पर एक-एक गतिविधियों पर नज़र रखी जाती है ।

14 स्टेशनों पर रहेगी

14 महत्वपूर्ण स्टेशनों में 380 सीसीटीवी कैमरे* लगाये गए है, जिनकी मदद से स्टेशनों के प्लेटफार्मों एवं पूरे स्टेशन परिसरों पर नज़र रखी जाती है ।सीसीटीवी कैमरे की मानीटरिंग में किसी भी प्रकार के संदेहास्पद व्यक्ति या घटना के सामने आते ही तुरंत ही उस पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जाती है | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सुरक्षा के लिए 380 सीसीटीवी कैमरा विभिन्न 14 स्टेशनों में लगाये गए है जिनका मंडल एवं स्टेशनवार विवरण इस प्रकार है – बिलासपुर मंडल के रायगढ़ में – 9, चाम्पा में – 8, बिलासपुर में – 85, शहडोल स्टेशन में - 8 कोरबा स्टेशन में 8 एवं उसलापुर स्टेशन में 2 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है । नागपुर मंडल के गोंदिया में 57, बालाघाट स्टेशन में 12 एवं छिंदवाडा में 8 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर,रायपुर एवं नागपुर मंडल के 14 स्टेशनों में कुल 380 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है ।

रायपुर न्यूज बिलासपुर न्यूज Indian Railway Bilaspur News Raipur News भारतीय रेलवे सीसीटीवी कैमरा छत्तीसगढ़ न्यूज CCTV Camera Chhattisgarh News
Advertisment