Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी ने भी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने अपने 10 उम्मीदवारों की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 'आप' ने जिन उम्मीदवारों की घोषणा की उनमें यह नाम शामिल हैं।
इन सीटों की हुई घोषणा
दंतेवाड़ा से बालू राम भवानी, नारायणपुर से नरेंद्र कुमार नाग, अकलतरा से आनंद प्रकाश मिरी, भानुप्रतापपुर से कोमल हुपेंडी, कोरबा से विशाल केलकर, राजिम से तेजराम विद्रोही, पत्थलगांव से राजा राम लकड़ा, कवर्धा से खड़गराज सिंह, भटगांव से सुरेंद्र गुप्ता, कुनकरी से लेओस मिंज को अपना उम्मीदवार बनाया है।