याज्ञवल्क्य मिश्रा, Bastar। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कराने के लिए अमित शाह का दौरा रद्द होने की खबरें हैं। खबरें यह भी हैं कि, फ़ायर ब्रांड नेत्री केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अब परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कराएँगी। यह भी है कि, अधिकृत रुप से शाह का दौरा रद्द होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
मौसम की बाधा,पहले समय बदला, फिर अब ?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पहले जानकारी थी कि, वे सुबह साढ़े दस बजे दंतेवाड़ा पहुँच कर सभा को संबोधित करेंगे और फिर परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएँगे। मौसम की वजह से कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ। यह कार्यक्रम सुबह के बजाय दो बजे का तय किया गया। लेकिन अब यह खबरें हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा करीब करीब रद्द हो गया है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कर सकती हैं शिरकत
खबरें यह हैं कि अब केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी अब परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। लेकिन यह भी फ़िलहाल क़यास ही हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आने की संभावना इसलिए बलवती है क्योंकि वे फ़ायर ब्रांड नेत्री मानी जाती हैं। बिलासपुर में महिला मोर्चा के कार्यक्रम में वे स्मृति ईरानी ही थीं जिनके ज़रिए बीजेपी ने सीएम भूपेश बघेल को लेकर यह सवाल पहली बार सार्वजनिक रूप से किया था -
“भूपेश जी, यह सौम्या चौरसिया कौन है”