छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, कल अमित शाह दंतेवाड़ा से करेंगे शुभारंभ, आधुनिक बस में कहीं भी बन जाएगा मंच और होगा भाषण

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, कल अमित शाह दंतेवाड़ा से करेंगे शुभारंभ, आधुनिक बस में कहीं भी बन जाएगा मंच और होगा भाषण


Raipur. छत्तीसगढ़ बीजेपी की कल यानी 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से शुरू होने जा रही परिवर्तन यात्रा के लिए तैयारी पूरी हो गई है। आज रथ का विधिवत पूजन बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, महामंत्री अजय जम्वाल, महामंत्री पवन साय ने किया है। कल अमित शाह दंतेवाड़ा से परिवर्तन रथ का शुभारंभ करने पहुंचेंगे। परिवर्तन यात्रा के दौरान बीजेपी नेता कभी भी कहीं पर भी मंच बनाकर भाषण दे सकें ऐसी व्यवस्था बस में बनाई गई है।

आधुनिक बस में क्या क्या खास?

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के लिए खास बस तैयार की गई है। इन बसों में तमाम सुविधाएं हैं, यात्रा के दौरान यदि कहीं पर मंच बनाने की जरूरत पड़ी तो इस बस में इसकी भी व्यवस्था हैं। उसके लिए एक छोटी सी स्वचलित सीढ़ी बनाई गई है, जिसके जरिए नेता बस की छत के बराबर खड़े हो जाएंगे। वहीं इस बस में साउंड सिस्टम भी लगा हुआ है, यानी कहीं भी बीजेपी नेता भाषण भी दे सकेंगें।

सोने-खाने की व्यवस्था

परिवर्तन यात्रा के दौरान यदि नेता थका हुआ महसूस करेंगे तो इस आधुनिक बस में नेताओं के आराम करने की भी व्यवस्था बनाई गई है। वहीं बस के चारों ओर कैमरे लगे हैं, जिसके इनपुट बस के अंदर एक स्क्रीन में दिया गया है। बस के अंदर बैठे नेता बाहर चारों ओर क्या स्थिति है, इस पर नजर भी रख सकते हैं।

बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा

बीजेपी की पहली परिवर्तन रथ यात्रा का शुभारंभ देश के गृहमंत्री अमित शाह 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से करेंगे। वहीं जशपुर से आरंभ होने वाली परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को जशपुर में करेंगे। महेश गागड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट, निकम्मीऔर क्रूर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता बेताब है। जन भावनाओं को विस्तार देने के लिए बीजेपी परिवर्तन का शंखनाद करते हुए समृद्ध छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर यात्रा पर निकल रही है।

Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Amit Shah अमित शाह BJP Chhattisgarh बीजेपी छत्तीसगढ़ अरुण साव Arun Sao