रायपुर में BJP सांसद मनोज तिवारी बोले- सनातन को खत्म करने की बात कहने वाले​ किसी राज्य में आगे नहीं बढ़ पाएंगे, कांग्रेस का पलटवार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में BJP सांसद मनोज तिवारी बोले- सनातन को खत्म करने की बात कहने वाले​ किसी राज्य में आगे नहीं बढ़ पाएंगे, कांग्रेस का पलटवार

RAIPUR. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी छत्तीसगढ़ के दौरे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की गलियों, यहां के गांव शहरों से ऐसा वाइब्रेशन आने लगा है, जहां से परिवर्तन यात्रा गुजर रही हैं, कुशासन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध वे खुद ही खड़े हो रहे, हम प्रयास करेंगे छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आए। नरेंद्र मोदी और बीजेपी की कार्यशैली का फल है वो छत्तीसगढ़ को ही मिले।

सनातन के विरोधियों पर निशाना

बीजेपी की एमपी और छत्तीसगढ़ में दूसरी सूची को लेकर सांसद मनोज तिवारी ने कहा सांसद अगर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं तो ये तो हम गंभीरता से ले रहे। अगर वो सोच रहे कि चुनाव को हम गंभीरता से नहीं ले रहे तो ये उनकी स्ट्रेटजी है, वे किस बात पर जीतेंगे ये बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि इनकी गठबंधन पार्टियां सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करती है, सनातन धर्म को नष्ट करने की भावना रखेंगे तो मुझे नहीं लगता कि न सिर्फ छत्तीसगढ़ में बल्कि किसी भी राज्य में ये आगे रह पाएंगे।

'छत्तीसगढ़ को हक दे सकती है बीजेपी'

मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में 75 सीट पर जीत हासिल करने के दावे पर कहा कि कांग्रेस का क्या है, किसी तरह उनकी इज्जत छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बची हुई है, जो इनका कर्म है उसके आधार पर ये भी चला जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश के बीजेपी मुक्त भारत के बयान पर मनोज तिवारी ने कहा कि हम किसी कार्यक्रम में देख रहे थे, मुख्यमंत्री के सामने ही किसी ने कहा कि उनका ओवर कॉन्फिडेंस ही उनका राजनीतिक एक्सीडेंट कराएगा, ओवर कॉन्फिडेंस ने ही इनको हर जगह समाप्त किया, छत्तीसगढ़ को उसका हक मिलना चाहिए जो बीजेपी दे सकती है।

ये खबर भी पढ़िए..

रायपुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बताया, विधानसभा चुनाव के लिए कब होगा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

कांग्रेस का पलटवार

सांसद मनोज तिवारी के इंडिया गठबंधन पर सनातन खत्म करने के आरोप पर सुशील आनंद शुक्ला का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि सांसद मनोज तिवारी सनातन धर्म की शिक्षा न दे, जो बेबी बियर पीकर नाचे छमाछम का गाना गाते हैं, उसमें डांस करते हैं, उन्हें सनातन सीखने की जरूरत है। सांसद मनोज तिवारी के 75 प्लस सीट को लेकर दिए गए बयान "कांग्रेस की इज्जत छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ही बची पर सुशील आनंद ने कहा हमारे काम से ही हम 75 सीट लाएंगे, हमारी सरकार ने वादे पूरे किए। सरकार ने लोगों को भरोसा रखने का विश्वास जताया, पीएम मोदी ने भी बड़े-बड़े वादे किए थे, जिसे पूरे नहीं किए, कांग्रेस ने अपने सभी वादे पूरे किए। मनोज तिवारी के मुख्यमंत्री ओवर कॉन्फिडेंस में हैं वाले बयान पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मनोज तिवारी अभद्र गाने के लिए जाने जाते हैं, राजनीतिक रूप से अभी उनमें परिपक्वता नहीं आई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव बीजेपी सांसद मनोज तिवारी Congress counterattack Chhattisgarh Assembly Elections statement on Sanatan opponents BJP MP Manoj Tiwari Manoj Tiwari statement कांग्रेस का पलटवार सनातन के विरोधियों पर बयान मनोज तिवारी का बयान