Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी को कांग्रेस से एक कदम आगे बताया जा रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर कहा जा रहा है कि पहले 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर बाजी मारी अब सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यालय खोल दिये गए हैं। बीजेपी नेताओं के अनुसार इन कार्यालयों की भूमिका चुनाव को देखते हुए बहुत अहम है। वहीं जानकारों के अनुसार अभी चुनाव को लेकर कांग्रेस की रफ्तार भले ही कम हो, कांग्रेस भले ही अपने प्रत्याशियों को लेकर मंथन में व्यस्त है लेकिन छत्तीसगढ़ में पार्टी का एक दबदबा बरकरार है।
बीजेपी का हर विधानसभा में कार्यालय
बीजेपी की पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम हैं। दूसरी लिस्ट भी कभी भी जारी हो सकती है।उससे पहले ही बीजेपी हर विधानसभा क्षेत्रों में कार्यालय खोल दिए हैं। बीजेपी नेताओं के अनुसार यह इसलिए भी जरूरी है कि कार्यकर्ता आगामी चुनाव को लेकर विचार विमर्श के लिए भटके न, पार्टी द्वारा खोले गए कार्यालयों में बैठ कर मंथन कर सके। बीजेपी की कोशिश यही है कि कार्यकर्ता अभी से चार्ज रहे और काम करें।
कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार
राजनीतिक विशेषज्ञ के अनुसार बीजेपी ने पहले 21 प्रत्याशियों के नाम जारी कर एक कदम आगे चल रही है। वहीं बीजेपी कांग्रेस के पहली लिस्ट का इंतजार भी कर रही है। कयास यही लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होते ही बीजेपी अपना दूसरा दाव चल देगी यानी दूसरी लिस्ट जारी कर देगी। खबरें है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में सिंगल नाम वाले नाम होंगे, इसमें मंत्रियों के क्षेत्रों नाम भी शामिल हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस की लिस्ट आज कल में जारी हो सकती है।