रायपुर में सीएम भूपेश बोले- बीजेपी को परिवर्तन यात्रा के दौरान मिलेगी सुरक्षा, ये तो सुरक्षा दे नहीं पाए जिससे झीरम जैसी घटना हुई

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में सीएम भूपेश बोले- बीजेपी को परिवर्तन यात्रा के दौरान मिलेगी सुरक्षा, ये तो सुरक्षा दे नहीं पाए जिससे झीरम जैसी घटना हुई


Raipur. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर कहा है कि पूरी सुरक्षा दी जाएगी, ये तो सुरक्षा दे नहीं पाए, झीरम जैसी घटना हो गई हमारे नेता शहिद हो गए। एक महीने पहले ही यूनिफाइड कमांड की बैठक कर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पूरी सुरक्षा दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

बीजेपी के राजभवन मार्च को लेकर कहा

बीजेपी के राज्यपाल से मुलाकात को लेकर कहा है कि छत्तीसगढ़ में अपराध घटा है। तुलना करें पूर्व सरकार के दौरान या अन्य बीजेपी शासित राज्यों से तो घटनाए कम हुई है। बीजेपी के लोग मणिपुर कब जाएंगे पीड़ित परिवार से कब मिलेंगे यह पहले बताएं?

जी 20 को लेकर भी बोले सीएम

G 20 को लेकर सीएम बघेल का बड़ा बयान दिया है मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसके पहले इंदिरा जी के बुलावे पर 100 राष्ट्र के प्रधानमंत्री राष्ट्रध्यक्ष आए थे। इसमें तो कुछ लोग अब भी नही आए हैं। विपक्ष के नेता खड़गे को भी नहीं बुलाया गया है। यह अभी तो सिर्फ प्रचार प्रसार का तरीका दिखाई दे रहा है। अब बैठक का क्या रिजल्ट निकलता है? यह देखेंगे।

रायपुर न्यूज INC Chhattisgarh G20 CM Bhupesh Baghel कांग्रेस छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Raipur News जी20 छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News