छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री गोयल का CM भूपेश को चैलेंज, कहा-100 लाख टन भी अनाज लेने को तैयार लेकिन पहले पुराने बचा हुआ चावल भेजें

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री गोयल का CM भूपेश को चैलेंज, कहा-100 लाख टन भी अनाज लेने को तैयार लेकिन पहले पुराने बचा हुआ चावल भेजें

Raipur. छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चैलेंज किया है। पीयूष गोयल ने कहा है कि राज्य सरकार जितना चाहे उतना चावल भेजें केंद्र सरकार सब ले लेगी, लेकिन उससे पहले वह पिछला बचा हुआ चावल भेजें। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसके साथ भूपेश सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। गोयल का कहना है कि 107 लाख टन पैडी खरीदने का दावा करते हैं, फिर कहते हैं 20 लाख तन राज्य सरकार के लिए है। इसके बाद बचा हुआ 87 लाख टन में से 61 लाख टन भेजने की बात करते हैं। लेकिन अब तक की स्थिति में उन्होंने कल 53 लाख टन ही अनाज भेजा है।

पीयूष गोयल ने पत्रकार के इनपुट पर गठित की टीम

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर ली थी, तभी एक पत्रकार का उनके पास चिट्ठा पहुंचा। जिसके अनुसार राइस मिलर्स भी चावल में घपला करते हैं इस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकार को इनपुट के लिए धन्यवाद कहते हुए एफसीआई के अधिकारियों को जल्द से जल्द टीम गठित कर इसकी जांच करने के आदेश दिए हैं।

भूपेश सरकार पर बड़ा आरोप

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के विषय में पत्रकारों से लंबी चर्चा की। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज मैं सरप्राइज इंस्पेक्शन के लिए छत्तीसगढ़ आया। पीयूष गोयल ने छत्तीसगढ़ में 64701 मेट्रिक टन अनाज में गड़बड़ी की बात कही है। केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को भ्रमित कर रहे हैं और झूठ बोल रहे हैं।गोयल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में खरीदी को लेकर चरम स्तर पर राजनीति चल रही है या फिर किसी बड़े भ्रष्टाचार होने की आशंका है। गोयल ने कहा कि यहां दूसरे राज्यों से धान को छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश की जा रही है। केंद्रीय मंत्री गोयल ने एक हिसाब किताब बताते हुए कहा कि 30 लाख मैट्रिक टन का यह जो फर्क नजर आ रहा है इसमें कुछ घोटाले जरूर सामने आएंगे।

रायपुर न्यूज चावल पर पीयूष गोयल का बयान पीयूष गोयल सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Piyush Goyal's Statement on Rice Piyush Goyal Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News