Raipur. राजधानी में जिला कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पुतला जलाया है। कांग्रेस का कहना है कि परिवर्तन यात्रा की बस में बीजेपी ने सीढ़ियों के पास छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगाकर अपमान किया है। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ मे सत्ता पाने की लोलुप्ता मे मशगुल है।
पुतले को चूड़ी पहनाकर किया विरोध
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा नेताओ द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान को लेकर शहर कांग्रेस ने जेपी नड्डा का पुतला जलाया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने जशपुर पहुंचे थे। जहां परिवर्तन यात्रा की बस पर लगी छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर को पैरो से लांग कर भाजपा नेता बस पर चढे़।जिसके विरोध में कार्यकर्ताओ ने कोतवाली चौक के सामने बीजेपी नेताओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जेपी नड्डा के पुतले को चुड़ी पहनाकर उनका पुतला जलाया।
सम्मानित जगह लगाएं तस्वीर
शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ के सम्मान की बात करती है। लेकिन उनके परिवर्तन रथ मे किस तरह छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाई गई है। तत्काल उस तस्वीर को हटाकर सम्मान जगह लगानी चाहिए और छत्तीसगढ़ की अस्मियता को ठेस पहुचाने के लिए उनको सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।