छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बोली– सीमेंट उद्योगों पर भी अडानी का कब्जा, मोदी के अडानी प्रेम के कारण बढ़े सीमेंट के दाम

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बोली– सीमेंट उद्योगों पर भी अडानी का कब्जा, मोदी के अडानी प्रेम के कारण बढ़े सीमेंट के दाम


Raipur. हाल ही के दिनो मे सीमेंट के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस ने केन्द्र सरकार और गौतम अडानी पर बयान दिया है। कांग्रेस का कहना है कि सीमेंट उद्योगों पर अडानी का कब्जा हो गया है और मोदी और अडानी प्रेम की वजह से सीमेंट के दाम बढ़े हैं।

क्या कहा है कांग्रेस ने

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने सीमेंट के दाम बढ़ने पर पीएम मोदी और अडानी पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियो और प्रधानमंत्री मोदी के अडानी प्रेम के कारण सीमेंट के दाम बढ़े है। प्रदेश कांगेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि देश के सीमेंट उद्योगो पर भी मोदी के मित्र अडानी का कब्जा हो गया है। छत्तीसगढ़ की प्रमुख सीमेंट निर्माता कंपनियो को अडानी ने खरीद लिया है। अडानी को केन्द्र के संरक्षण के कारण भी सीमेंट कंपनिया बेलगाम होकर काकस बनाकर दाम बढ़ा रही है। राज्य सरकार ने पहले भी सीमेंट कंपनियो के इस प्रकार के रवैय्ये के खिलाफ कड़ा कदम उठाया था फिर आवश्यक कदम उठाया जायेंगे

सभी उद्योगों पर अडानी का कब्जा

 सुशील आनंद शुक्ला ने आगे कहा कि मोदी सरकार के द्वारा देश के उद्योगो संसाधनो पर अडानी समूह को दिये जा रहे एकाधिकार और केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियो के कारण सीमेंट ही नहीं सभी प्रकार की सामाग्रियो के दाम बढ़ रहे है। कोयला, पावर, एयरपोर्ट, खाद्य पदार्थ खनन, विद्युत सभी महत्वपूर्ण सेक्टरों में अडानी का कब्जा हो गया। जिसके कारण अडानी समूह अब अपने एकाधिकार वाले क्षेत्रो में मनमानी कर बेतहाशा दाम बढ़ा रहा है।केन्द्र ने अडानी को फायदा पहुंचाने सभी बड़ी कंपनियो के लिये यह नियम बना दिया है कि उनके यहां लगने वाले कोयले में 20 प्रतिशत अनिवार्य रूप से आयतित कोयले का उपयोग किया जाये। अडानी समूह भारत के सबसे बड़े कोयला आयातक व्यापारी है। आयतित कोयले की कीमत देश के कोयले की अपेक्षा चार गुना अधिक है।

PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Sushil Anand Shukla सुशील आनंद शुक्ला कांग्रेस छत्तीसगढ़ INC Chhattisgarh