Raipur. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के क्षेत्र में अंतिम संस्कार को लेकर वाद विवाद देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि यह मसला धर्मांतरण से जुड़ा हुआ है। यहां अंतिम संस्कार के मसले को लेकर गांव को लोगों में जमकर बहस भी हुई है। पाटन के अमलेश्वर थाना के अंतर्गत उफरा गांव का ये पूरा मामला है। वाद विवाद होने के बाद गांव वालों ने आपसी सहमति से मामले को रफा दफा कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
गांव वालों का कहना है कि एक लड़की अपना धर्म परिवर्तन कर दूसरे देवी देवताओं को मानने लगी थी, लड़की की मौत के बाद परिजन उसका अंतिम संस्कार गांव में ही करना चाह रहे थे। जिसके कारण पूरा बवाल मचा हुआ है। वही ग्रामीणों का मानना है की लड़की का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से ही करना होगा, जिस बात पर लड़की के परिजन नहीं माने। लेकिन फिर आपसी सहमति से पूरे मामले को सुलझा लिया गया है।