छत्तीसगढ़ में दूसरे विभागों में पदस्थ शिक्षकों की होगी वापसी, संलग्नीकरण होगा समाप्त, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में दूसरे विभागों में पदस्थ शिक्षकों की होगी वापसी, संलग्नीकरण होगा समाप्त, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश



नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इन दिनों शिक्षा विभाग कार्रवाई के मूड में है। बीते दिनों पोस्टिंग घोटाला में विभाग ने कार्रवाई की है। अब मूल काम छोड़कर दूसरे विभागों में संलग्न शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। जिसमें शिक्षकों को मूल पदस्थापना देकर संलग्नीकरण खत्म करने की बात कही गई है।

क्या है निर्देश में

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने अन्य विभागों ने संलग्न होकर कार्य कर रहे शिक्षकों के लिए निर्देश जारी किए हैं। शिक्षकों के संलग्नीकरण पर विभाग ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। बड़ी संख्या में शिक्षकों के मूल काम छोड़कर दूसरे विभागों में पोस्टिंग की शिकायतें विभाग तक पहुंची हैं। जिसके बाद विभाग अब कार्रवाई करने के मूड में है। निर्देश में कहा गया है

’’ जहां कहीं भी संलग्नीकरण किया गया है अथवा कार्य व्यवस्था के नाम पर मूल पदस्थापना के अतिरिक्त कहीं और कार्य करने को कहा गया है तो तत्काल संलग्नीकरण समाप्त करके शिक्षक को मूल पदस्थापना स्थान पर कार्यभार ग्रहण कराया जाए।’’

अफसरों पर भी होगी कार्रवाई

 निर्देश में यह भी कहा गया है कि यदि कोई स्कूल एकल शिक्षकीय अथवा शिक्षकविहीन है और किसी शिक्षकों को व्यवस्था के तहत संलग्न किया गया है, तो ऐसे शिक्षकों को उसी स्थान पर रिक्त पद पर पदस्थापना का प्रस्ताव भेजें। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से 10 सितंबर तक अनिवार्य रूप से जिले में कोई भी संलग्नीकरण शेष नहीं होने के प्रमाण पत्र संचालक को भेजने कहा गया है। संलग्नीकरण को लेकर जारी निर्देश के पालन में कोताही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की भी की जाएगी।

Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Education Department शिक्षा विभाग Teachers Dr.Alok Shukla शिक्षक डॉ.आलोक शुक्ला