RAIPUR. उत्तर प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में बुलडोजर को लेकर काफी हलचल दिखाई दे रही है। अभी बीजेपी की सत्ता पर ठीक से आई भी नहीं और छत्तीसगढ़ में बुलडोजर की एंट्री हो चुकी है। बीजेपी का कहना है कि रायपुर में तो सिर्फ झांकी है पूरा प्रदेश बाकी है। बता दें कि रायपुर नगर निगम ने बुलडोजर से 50 से ज्यादा गुमटियों को ध्वस्त कर दिया है। बुलडोजर से की गई कार्रवाई के बाद मामला गरमा गया है। वहीं चौपाटी संचालकों ने आरोप लगाया है कि ये कार्रवाई जानबूझकर की गई है।
बुलडोजर से एक्शन पर सियासत
बुलडोजर से कार्रवाई होने को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। हालांकि चुनाव के 6 महीने पहले ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सरकार बनने के बाद बुलडोजर चलने की बात कही थी, लेकिन किसी ने अनुमान नहीं लगाया था कि इतना जल्दी यह कार्रवाई को मिलेगी, वहीं कांग्रेस इसे भय और विध्वंस की राजनीति बता रही है।
कई अवैध दुकानों पर चल बुलडोजर
छत्तीसगढ़ में नई सरकार के आते ही रायपुर नगर निगम एक्शन में आ गया है। रायपुर जिले एवं शहरी क्षेत्र में 69 और गांव के क्षेत्र में 19 शराब दुकानों के आसपास चखना सेंटर पर कार्रवाई की गई। रायपुर के सालेम स्कूल के पास अवैध चौपाटी पर बुलडोजर चला दिया गया। जानकारी के अनुसार पता चला है कि चौपाटी में अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगा रहता था, ऐसे में एक दिन पहले ही स्कूली छात्राओं ने विरोध जताया था। जिसके बाद निगम के अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई। कुल मिलाकर 78 चकना सेंटर्स और 35 से ज्यादा गुमटियों को हटाकर जब्त कर लिया गया। जिसके तहत 50 से अधिक गुमटियों को पुलिस के सामने निगम ने ध्वस्त किया है।
अवैध चौपाटी को हटाने के लिए छात्राओं ने किया था प्रदर्शन
बता दे कि छात्राओं ने अवैध चौपाटी को हटाने के लिए प्रदर्शन किया था। छात्राओं का आरोप है कि चौपाटी में आमलेट, चिकन और मीट के फास्ट फूड की 50 से अधिक दुकानें लगती हैं, जो देर रात तक खुली रहती हैं। यहां पर रोज लड़कों का झुंड लग रहता है। ये लोग जोर-जोर से बातें करते है अपशब्दों का इस्तेमाल करते है। स्कूल की दीवार फांदकर शराब पीते हैं। शराब की खाली बोतले स्कूल परिसर में छोड़कर चले जाते हैं। लोगों का कहना है कि चौपाटी में ठेलेनुमा दुकानें स्कूल के सामने से लेकर स्टेडियम की गली तक लगती हैं। मीट-मटन की दुकाने होने के कारण धुएं और दुर्गंध से सभी परेशान हैं।
'अभी तो यह झांकी है पूरा प्रदेश बाकी'
प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही 24 घंटे के भीतर बुलडोजर अवैध ठिकानों के पास खड़ा हो गया है, जिसको लेकर बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने साफ कहा है कि शहर में किसी भी तरह से लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डालते हुए यह लिखा है कि छत्तीसगढ़ में भी अब बुलडोजर गरजने लगे हैं। अग्रवाल ने कहा कि 'अभी तो यह झांकी है पूरा प्रदेश बाकी है।"
बुलडोजर भय का प्रतीक: कांग्रेस
बुलडोजर के कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि बुलडोजर विध्वंस और भय का प्रतीक है। कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बुलडोजर चला कर क्या संदेश देना चाहती है उसके बारे में वही बता पाएंगे। लेकिन गरीब ठेलो वाले, पान ठेले वाले जो व्यवसाय कर अपना और अपने बच्चों का पेट पलते हैं उनके ठेलों पर बुलडोजर चला कर बीजेपी मानवता नहीं दिख रही है। शुक्ला ने कहा कि आप किस वर्ग को डराना चाहते हैं राजीव भवन के सामने जो ठेले लगाए थे, उसमें सभी जाति वर्ग के लोग थे। इस तरह के बुलडोजर चला कर बीजेपी क्या साबित करना चाहती है।