RAIGARH. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को देश का पावर हाउस निरूपित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है संकल्प है कि जल जंगल की हिफ़ाज़त करेंगे और वन संपदा से ख़ुशहाली के नए रास्ते भी खोलेंगे।प्रधानमंत्री मोदी ने चार रेल कॉरिडोर को लोकार्पित और स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत करते हुए को लोकार्पित करते हुए उक्ताशय की बातें कही हैं। पूरी तरह शासकीय इस कार्यक्रम में राज्य सरकार की ओर से मौजूद उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव और पीएम मोदी के बीच ज़बर्दस्त गर्मजोशी दिखी।
सिंहदेव की इस बात पर हाथ जोड़े पीएम मोदी ने
रेल कॉरिडोर के लोकार्पण और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत के इस कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने संविधान और संघीय व्यवस्था का ज़िक्र करते हुए कहा
“मेरे श्रद्धेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी.. मेरा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ की धरती पर श्रद्धेय प्रधानमंत्री की अगवानी का अवसर मिला.. छत्तीसगढ़ में सर आपका स्वागत है.. आज आप देने आए हैं..बहुत सारी चीज़ें देते रहे हैं दे रहे हैं भविष्य में भी मिलती रहेंगी.. ऐसा मेरा विश्वास है..”
उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने जब आगे यह कहा तो पीएम मोदी ने आभार के रुप में हाथ जोड़ लिए, डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा
“संविधान की संघीय व्यवस्था में केंद्र के मार्गदर्शन में राज्य अपनी जवाबदेही में सदैव काम करते आ रहा है। मैं यह कहने से नहीं चूकना चाहूँगा कि मेरे अनुभव में मैने भेदभाव महसूस नहीं किया। राज्य से हम लोगों ने अगर काम किया और माँगा तो बतौर ‘हक़’ बतौर साथी केंद्र सरकार की ओर से कभी तंग नहीं रहे। मेरा विश्वास है आने वाले समय में इस देश को प्रदेश को मिलकर अपने संघीय ढाँचे की व्यवस्था को आगे बढ़ाते रहेंगे।”
ये खबर भी पढ़ें..
जल जंगल की हिफ़ाजत करेंगेः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को देश का पॉवर हाउस बताते हुए कहा कि, देश को आगे बढ़ाने की ऊर्जा तब ही मिलेगी, जब उसके पॉवर हाउस पूरी ताक़त से काम करेंगे। छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा बड़ी बड़ी परियोजना पूरी की जा रही है। छत्तीसगढ़ के रेल नेटवर्क से छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को नई ऊँचाई मिलेगी। रोजगार और आमदनी के नए अवसर पैदा होंगे।कोयला खदानों का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा
“हमारा संकल्प है जल जंगल की हिफ़ाज़त करेंगे और वन संपदा से ख़ुशहाली के नए रास्ते भी खोलेंगे।”