Raigarh।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय शंखनाद रैली में पूरे तेवर से भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की धरती को राम की ननिहाल बताते हुए कांग्रेस और सहयोगी गठबंधन (I.N.D.I.A.) का ज़िक्र करते हुए आरोप लगाया कि, ये लोग सनातन संस्कृति और धर्म पर हमला करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि, ये लोग भारत की हज़ारों साल पुरानी संस्कृति और भारत को ही मिटाना चाहते हैं। प्रदेश की भूपेश सरकार को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, जो कोई सोच नहीं सकता वो हो गया, जो गाय के गोबर में भी भी भ्रष्टाचार करें तो मानसिकता क्या होगी।
भूपेश सरकार पर बरसे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है
“गाय के गोबर में भ्रष्टाचार करें तो सोचिए मानसिकता क्या होगी?शराबबंदी का वादा किया कांग्रेस में शराब की बिक्री में ही घोटाला कर दिया। हमनेखनिज संपदा के लिए डीएमएफ योजना बनाई है, ताकि जिन ज़िलों से खनिज संपदा निकलती है, उसका एक हिस्सा उसी क्षेत्र में खर्च हो। हम चाहते हैं आदिवासी भाई बहनों को लाभ मिले।लेकिन कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ने इसे भी नहीं छोड़ा।”
पीएम मोदी ने नारे के अंदाज में कहा -
“ये कांग्रेसी एटीएम की तरह उपयोग कर रहे हैं। झूठा प्रचार और आकंठ भ्रष्टाचार ये हैं कांग्रेस सरकार”
सनातन पर घेरा कांग्रेस गठबंधन को
प्रधानमंत्री मोदी ने सनातन धर्म संस्कृति के मसले को छत्तीसगढ़ से जोड़ने के लिये छत्तीसगढ़ का ज़िक्र राम के ननिहाल और माँ कौशल्या के मंदिर के साथ किया। पीएम मोदी ने श्यामलाल सोम और रमादीन गोंड का ज़िक्र भी किया। पीएम मोदी ने कहा
“यह भगवान राम का ननिहाल है, माता कौशल्या का भव्य मंदिर है।मैं आप लोगों को जागरुक करना चाहता हूँ। हमारी आस्था के खिलाफ साज़िश हो रही है। जो लोग नौ साल से सत्ता से बाहर हैं,वो इतनी नफ़रत से भर गए हैं कि आपकी पहचान पर हमला कर रहे हैं।सनातन संस्कृति वह है जहां किसी व्यक्ति के जन्म नहीं बल्कि कर्म को प्रधानता देती है।सनातन संस्कृति वह है जहां भगवान राम माँ शबरी के जूठे बेर खाकर धन्य होते हैं।”
पीएम मोदी ने आगे कहा
“छत्तीसगढ़ के श्यामलाल सोम का पूरा जीवन ही सनातन से प्रेरित था। शहीद रामादीन गोंड का नाम ही सनातन का प्रतिबिंब था। सनातन संस्कृति को समाप्त करने का एलान इंडिया एलायंस के लोगों ने किया है। ये भारत की हज़ारों साल से चल रही संस्कृति को और भारत को मिटाना चाहते हैं।”