छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, रायपुर में पटरी पर लेट गए नेता, रेल गाड़ियों के परिचालन रद्द किए जाने का विरोध

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, रायपुर में पटरी पर लेट गए नेता, रेल गाड़ियों के परिचालन रद्द किए जाने का विरोध


Raipur. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने रेल रोको आंदोलन किया है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य से गुजरने वाली यात्री रेल गाड़ियों का परिचालन रद्द किये जाने के विरोध जताया। बुधवार को प्रदेश में रेलवे स्टेशनों के सामने 'रेल रोको' आंदोलन किया गया है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता रेल की पटरी पर बैठ गए, जिससे दुर्ग, बिलासपुर और कांकेर जिलों समेत कई स्थानों पर रेल यातायात बाधित हुआ।

रायपुर स्टेशन के बाहर प्रदर्शन

कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने केंद्र पर पिछले नौ वर्षों में ट्रेन सेवाओं को ध्वस्त करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही राजधानी में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताते हुए प्लेटफॉर्म नंबर एक की पटरी पर भी बैठ गए। कुछ देर बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हटा दिया।

Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Bilaspur News बिलासपुर न्यूज Congress Chhattisgarh Deepak Baij कांग्रेस छत्तीसगढ़ दीपक बैज