राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर 1875 प्रत्याशी मैदान में, जानिए कितने उम्मीदवार पीछे हटे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर 1875 प्रत्याशी मैदान में, जानिए कितने उम्मीदवार पीछे हटे

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी के बाद अब 1875 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। राजस्थान में इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले चुनाव लड़ने वालों की संख्या कम हुई है। पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 2294 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इनमें 2105 पुरूष उम्मीदवार और 189 महिला उम्मीदवार थे। जबकि इस बार 183 महिला और 1692 पुरुष उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। प्रदेश की 200 में से 81 सीटें ऐसी है, जहां पर एक भी महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं है।

1875 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत

नामांकन के बाद सबसे अधिक 18 प्रत्याशी जयपुर जिले की झोटवाड़ा सीट पर हैं। यहां से बीजेपी ने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को और कांग्रेस ने अभिषेक चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं सबसे कम 3 प्रत्याशी दौसा जिले की लालसोट सीट पर हैं। इस सीट पर सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा कांग्रेस के और बीजेपी के रामविलास मीणा चुनाव मैदान में है। हालांकि सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है क्योंकि तीसरे प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी के द्वारका प्रसाद मीणा है।

2605 प्रत्याशियों ने दाखिल किए थे नामांकन

राजस्थान में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हुई थी और 6 नवंबर तक नाम दाखिल किए गए थे। कुल 2605 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से नाम वापसी और नामांकन पत्रों की जांच के बाद 575 प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट गए है।

Rajasthan Assembly Elections 2023 1875 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत राजस्थान में 1875 प्रत्याशी 1875 candidates will try their luck 1875 candidates in Rajasthan राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 राजस्थान न्यूज Rajasthan News