राजस्थान में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, पार्टी ने लगाई वादों की झड़ी, जानिए पिटारे में क्या-क्या खास?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राजस्थान में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, पार्टी ने लगाई वादों की झड़ी, जानिए पिटारे में क्या-क्या खास?

JAIPUR. राजस्थान में चल रहे चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हैं। चुनाव के बीच कांग्रेस ने जनता को सात गारंटियां दी हैं, जिन्हें पूरा करने का वादा किया है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज (16 नवंबर) को राजस्थान में घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है। जनता का वोट पाने के लिए बीजेपी ने अपने घोषणा-पत्र में कई वादे किए हैं। इसमें छात्राओं को 12वीं के बाद फ्री स्कूटी, गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने की बात कही गई है।

बीजेपी के वादे

  • गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी।
  • किसानों की कुर्क जमीन वालों को मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनवाई जाएगी।
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार करवाई जाएगी, हर थाने में एक महिला डेस्क बनाई जाएगी।
  • मेरिट में आने वाली छात्राओं को 12वीं के बाद फ्री स्कूटी दी जाएगी।
  • मप्र की लाड़ली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाडो प्रोत्साहन योजना

राजस्थान में शुरू होगी लाडो प्रोत्साहन योजना

लाडो प्रोत्साहन योजना में 2 लाख का सेविंग बॉन्ड हर नवजात बेटी को दिया जाएगा। इसमें छठवीं क्लास में साल का 6 हजार रुपए, 9वीं क्लास में 8 हजार रुपए, 10वीं क्लास में 10 हजार में और 12वीं क्लास में 14 हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपए और 21 साल की होने पर 1 लाख रुपए अकाउंट में डिपोजिट किया जाएगा।

पब्लिक के सुझाव लेकर तैयार किया संकल्प पत्र

पार्टी के संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सह-संयोजक राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, किरोड़ी लाल मीणा, राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व विधायक अलका सिंह गुर्जर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, प्रभुलाल सैनी और राखी राठौड़ ने लगभग दो महीने तक लगातार कई बैठकों कर लोगों के सुझाव लिए है। इसके बाद संकल्प पत्र तैयार किया गया है।

सीएम गहलोत ने भी दी थी गारंटी 

  • राजस्थान में सरकार बनने पर कांग्रेस 2 रुपए प्रति किलों गोबर खरीदेगी।
  • सरकारी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को लैपटॉप/टैबलेट दी जाएगी।
  • कांग्रेस ने अपनी गारंटियों में एक करोड़ परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही।
  • परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10,000 रुपए देने की बात कही गई।
  • कांग्रेस ने अपने गारंटी में ओल्ड पेंशन स्कीम की बात भी कही है। हालांकि गहलोत सरकार पहले ही ओपीएस लागू कर चुकी है।
  • राजस्थान में बच्चों को अंग्रेजी मीडियम शिक्षा देने की बात कही गई।
Rajasthan Assembly Elections 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 कांग्रेस की गारंटियों के जवाब में मोदी गारंटी बीजेपी का घोषणा पत्र जारी Modi guarantee in response to Congress' guarantees BJP manifesto released राजस्थान न्यूज Rajasthan News