JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 200 में से 199 सीटों पर शनिवार 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। सुबह 9 बजे तक 9.77 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य की हॉट सीट केकड़ी में सुबह 9:00 बजे तक 8% मतदान हुआ। अलवर जिले की 11 सीटों पर 10 फीसदी मतदान हुआ। तिजारा में 13.5 फीसदी, किशनगढ़बास में 11.33 फीसदी, मुंडावर में 10.98, बहरोड़ में 10.02, बानसूर में 8.42, थानागाजी में 5.07, अलवर ग्रामीण विधानसभा में 8.11, अलवर शहर में10.74, रामगढ़ में 11.22, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ में 9.45, कठूमर विधानसभा में 9.89 फीसदी मतदान किया गया।
जयपुर में कितनी वोटिंग
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग सुबह 9 बजे तक कोटपुतली में 12.4 प्रतिशत दर्ज की गई है। इसी के साथ विराट नगर में 11.4, शाहपुरा में 11.78, चोमू में 9.88, दूदू में 10.67 प्रतिशत दर्ज की गई। जयपुर में सभी विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान किया जा रहा है।