/sootr/media/post_banners/dbb65242973ea3ad5222212f37b72d6f06906291e3d1e76a885e9874c412883c.jpeg)
JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 200 में से 199 सीटों पर शनिवार 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। दोपहर एक बजे तक 40.3 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 199 सीटों पर कुल 1862 प्रत्याशी र मैदान में हैं। यहां वोटर्स की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं। नए वोटर्स की संख्या 22,61,008 है।
/sootr/media/post_attachments/760c469868efb49b5f023b73df86953c052b389835b21f190efaf09d8a389bba.png)
क्या बोले गहलोत और सचिन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की जीत के बाद अगला सीएम कौन होगा, यह आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी तय करेंगे। गहलोत ने कहा कि पार्टी जो मेरे लिए जो भूमिका तय करेगी, वह मुझे मंजूर होगी। वहीं जयपुर के सी स्कीम में वोट डालने से पहले सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में हर व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है। कोई भी एक व्यक्ति न तो चुनाव लड़वा सकता है और न ही जितवा सकता है और न हरवा सकता है। वही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में वोट डालने के बाद कहा कि सभी मतदान जरूर करें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/befa94ee569c5e3230f76d124f11227c4472265f73a7a4d81586c0ac2b74b432.png)
/sootr/media/post_attachments/4556adc9a6ea40dea08ab18fa7cf60e0624472a9b8bde31ffac1c78341cb825d.png)
/sootr/media/post_attachments/b54930eb50d0b541f1c093c96c42ea2f0217cdf7cc3ec5779138fa90145a5bd2.png)
/sootr/media/post_attachments/8bfb45a70601d07e5f6d0752d2a405da7871ce0190f8e169d687ef47146e0d98.png)
/sootr/media/post_attachments/7e13c72380dd590f61294a8f03c1d2c8d7100fd521f8fbd849f54d68b104b142.png)
/sootr/media/post_attachments/4c0356eea9956a92100d622161c50b1952895bcbefd8a6c034fba22971c1fbbd.png)
/sootr/media/post_attachments/af19645dfb99b435ce3f328ad9b7753b72221bea3b20e65780190fbfdd4491c0.png)