राजस्थान में वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक 40.3% वोटिंग, , जानें किस इलाके में कितनी प्रतिशत वोटिंग

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राजस्थान में वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक 40.3% वोटिंग, , जानें किस इलाके में कितनी प्रतिशत वोटिंग

JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 200 में से 199 सीटों पर शनिवार 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। दोपहर एक बजे तक 40.3 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 199 सीटों पर कुल 1862 प्रत्याशी र मैदान में हैं। यहां वोटर्स की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं। नए वोटर्स की संख्या 22,61,008 है।

Screenshot 2023-11-25 140229.png

Screenshot 2023-11-25 140246.png

Screenshot 2023-11-25 140301.png

Screenshot 2023-11-25 140652.png

Screenshot 2023-11-25 140727.png

Screenshot 2023-11-25 140742.png

Screenshot 2023-11-25 140821.png

Screenshot 2023-11-25 140843.png

क्या बोले गहलोत और सचिन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की जीत के बाद अगला सीएम कौन होगा, यह आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी तय करेंगे। गहलोत ने कहा कि पार्टी जो मेरे लिए जो भूमिका तय करेगी, वह मुझे मंजूर होगी। वहीं जयपुर के सी स्कीम में वोट डालने से पहले सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में हर व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है। कोई भी एक व्यक्ति न तो चुनाव लड़वा सकता है और न ही जितवा सकता है और न हरवा सकता है। वही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में वोट डालने के बाद कहा कि सभी मतदान जरूर करें।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rajasthan Assembly elections राजस्थान विधानसभा चुनाव this percentage of voting till 1 Pm voting continues on 199 seats out of 200 1 बजे तक इतनी फीसदी वोटिंग 200 में से 199 सीटों पर वोटिंग जारी