JAIPUR. राजस्थान मदरसा बोर्ड ने प्रदेश के मदरसों के लिए नौकरी की भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञप्ति जारी की है। इस दौरान इच्छुक उम्मीदवार शिक्षा अनुदेशक के 4143 पद और कंप्यूटर अनुदेशक के 2700 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू होगी।
आवेदन की आखिरी तारीख
बता दें कि उम्मीदवार 27 अक्टूबर से 25 नवंबर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। साथ ही उम्मीदवार राजस्थान मदरसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, minority.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि मदरसा बोर्ड ने योग्यता, चयन प्रक्रिया समेत अन्य जानकारी फिलहाल नहीं दी है।
.