/sootr/media/post_banners/4a3828d4c50a091fb45c966766f53b188d53b699c6cfe146b6a0f5258b246aa6.png)
JAIPUR. राजस्थान में बीजेपी ने जीत की बड़ी छलांग लगाते हुए कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है। सूबे में पांच साल में सरकार बदलने के रिवाज के आगे गहलोत का जादू नहीं चल सका। यहां बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। इस चुनाव में कई चौंकाने वाले परिणाम आए हैं। प्रदेश में सत्ता बदलने की रणनीति के तहत बीजेपी ने चुनाव में 7 सांसदों को प्रत्याशी बनाया था जिनमें से अब तक 4 ने जीत दर्ज की तो 3 को हार का सामना करना पड़ा है। दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बड़ी जीत दर्ज की हैं।
/sootr/media/post_attachments/91aee8191d2ad137db38a4dde6e56b607e4a2035e1cd33db1d4d797bd269e7c2.jpg)
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की बड़ी जीत
जयपुर शहर की सबसे हॉट सीटों में से एक झोटवाड़ा से बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बड़ी जीत दर्ज की हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री राठौड़ ने कांग्रेस के अभिषेक चौधरी को 50 हजार 167 से ज्यादा वोटों से हराया है। राठौड़ को 1 लाख 47 हजार 913 वोट और अभिषेक चौधरी 97 हजार 746 वोट मिले हैं।
/sootr/media/post_attachments/c44fccc28b4fc9d5497ff05b8d2a70ca3f23d582564247a8c178da0ad6fb42a1.jpg)
सीट हॉट तिजारा से जीते बाबा बालकनाथ
राजस्थान के योगी के नाम से फेमस सांसद महंत बाबा बालकनाथ ने अलवर की हॉट सीट तिजारा से जीत दर्ज की। बीजेपी के बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस के इमरान खान को करीब 6 हजार 173 वोटों से हराया है। बाबा को 1 लाख 1 हजार 209 वोट मिले है। वहीं इमरान को 1 लाख 4 हजार 36 वोट मिले। हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण के चलते हॉट सीट पर कांग्रेस की हार हुई है। इस सीट पर जीत के लिए अलवर सांसद बाबा बालकनाथ को टिकट दिया गया था, बीजेपी का यह प्रयोग सफल रहा। वहीं कांग्रेस ने यहां से पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी रहे इमरान खान को उतारा था, लेकिन सफलता नहीं मिली।
/sootr/media/post_attachments/423474accb325b8e4fa96d10e86ca3c6abc24ba6841c55cb97d2a5dcfa4203de.jpg)
सांसद से विधायक बनीं दीया कुमारी
जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। यहां से राजस्थान के शाही परिवार की राजकुमारी दीया कुमारी जीत गईं हैं। दीया कुमारी ने 71 हजार 368 वोटों से बंपर जीत दर्ज की हैं। दीया कुमारी ने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को हराया। बीजेपी ने सत्ता में बदलाव के लिए इस सीट से लोकसभा सांसद दीया कुमारी को उतारा था। दीया कुमारी को 1 लाख 58 हजार 516 वोट और सीताराम अग्रवाल को 87 हजार 148 वोट मिले हैं। बता दे कि जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी महाराजा सवाई सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं। जयपुर शहर की इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है।
/sootr/media/post_attachments/7cf2f7709725e08ea8940d5201e875fbad1ed24c97962684da7a3faaddc76383.jpg)
किरोड़ी लाल मीणा जीते
सवाई माधोपुर सीट से बीजेपी राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा चुनाव जीत गए हैं। मीणा ने कांग्रेस के दानिश अबरार को 22 हजार 510 वोटों से हराया है। वहीं निर्दलीय आशा मीणा तीसरे स्थान पर रहीं। आशा मीणा ने बीजेपी से टिकट कटने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। बीजेपी के किरोड़ीलाल मीणा को 81हजार 87 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के दानिश अबरार को 58 हजार 577 मिले, वहीं तीसरे नंबर पर रही 36 हजार 251 वोट मिले।
/sootr/media/post_attachments/fdb60d49f1961940a8d71fc5198f2071a27c4f7d59e02f351605990416fcf5e1.jpg)
काम नहीं आया देवजी पटेल पर दांव
जालौर की सांचौर सीट से बीजेपी और कांग्रेस दोनों की हार हुई है। यहां से बीजेपी सांसद देवजी पटेल को हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी जीवाराम चौधरी 4 हजार 671 वोटों से जीत गए हैं। देवजी पटेल तीसरे स्थान पर रहे वहीं कांग्रेस के सुखराम बिश्नोई दूसरे नंबर रहे। यहां निर्दलीय जीवाराम चौधरी को 95 हजार 518, सुखराम बिश्नोई को 90 हजार 847, देवजी पटेल को 30 हजार 535 वोट मिले हैं।
/sootr/media/post_attachments/26620404d282e4c1d733f88471461c043cb11e5a94b068a9d41fdb3c2edd52f8.jpg)
सांसद भागीरथ चौधरी की भी बड़ी हार
किशनगढ़ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के बीच कांग्रेस के विकास चौधरी जीत गए हैं। इस सीट पर बीजेपी सांसद भागीरथ चौधरी कमाल नहीं दिखा पाए हैं। भागीरथ चौधरी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश दूसरे स्थान पर रहे और भागीरथ चौधरी तीसरे नंबर रहे। विकास चौधरी ने 3 हजार 620 वोटों से जीत दर्ज की है। विकास चौधरी को जहां कुल 83,645 वोट मिले हैं, वहीं निर्दलीय सुरेश टाक को 80,025 वोट मिले हैं। जबकि तीसरे नंबर पर रहे बीजेपी भागीरथ चौधरी को 37,534 वोट मिले हैं।
/sootr/media/post_attachments/8d9d116aba58b8fe10e891ec17cdf683b3b30bb4da06ca2f9e79ac51471047e0.jpg)
मंडावा से हारे सांसद नरेंद्र कुमार
राजस्थान में प्रचंड जीत के बीच बीजेपी को झुंझुनूं की मंडावा सीट पर हार का सामना करना पड़ा। यहां से बीजेपी के सांसद नरेंद्र कुमार की पराजय हुई हैं। नरेंद्र कुमार को कांग्रेस की रीता चौधरी ने 18 हजार 717 वोटों से हरा दिया है। रीता चौधरी को 98 हजार 747 वोट मिले, वहीं नरेंद्र कुमार को 80 हजार 30 वोट मिले। मंडावा विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है, इस चुनाव से पहले कांग्रेस यहां से 9 बार जीत चुकी है, वहीं बीजेपी को एक बार जीत नसीब हुई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us