मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में नई सरकार चुनने के लिए शनिवार 25 नवंबर को प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। राज्य निर्वाचन विभाग ने सभी जिलों में मतदान की तैयारी पूरी कर ली हैं और मतदान दलों की रावनगी का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक प्रदेश के 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1875 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। शाम 6 बजे मतदाताओं का निर्णय ईवीएम बंद हो जाएगा और 3 दिसंबर को मतगणना के बाद ही पता चलेगा की प्रदेश में नई सरकार कौन बनाने जा रहा है।
पहले 23 नवंबर को होने थे मतदान
पहले राजस्थान में मतदान 23 नवंबर के लिए तय किया गया था, लेकिन देवोत्थान एकादशी का सावा होने के कारण मतदान प्रतिशत प्रभावित होने की आशंका के चलते मतदान की तारीख को 2 दिन बढ़ाया गया और अब 25 नवंबर को यानी शनिवार को प्रदेश के मतदाता अपनी नई सरकार का फैसला करेंगे। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव खत्म कराने के लिए मतदान दिवस पर सघन जांच और निगरानी के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 3 फ्लाइंग स्क्वॉड, 3 एसएसटी दल तैनात रहेंगे। व्यय संवेदनशील मतदान केन्द्रों में एक-एक अतिरिक्त एफएस और एसएसटी की तैनाती मतदान दिवस पर की जाएगी। हर मतदान केन्द्र पर कम से कम तीन क्यूआरटी की उपलब्धता रहेगी। गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब राज्यों से लगती 4850 किलोमीटर लम्बी अंतरराज्यीय सीमा पर बने चेकपोस्ट पर बाहरी अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के उद्देश्य से सीलिंग और चेकिंग की कार्रवाई की जाएगी।
एक नजर में मतदान की तैयारी
- कुल मतदाता 5,26,90,146
- कुल प्रत्याशी- 1875
- मतदान केंद्र- 51,507
- 18-30 आयु वर्ग के मतदाता- 1,70,99,334
- 18-19 आयु वर्ग के नव मतदाता- 22,61,008
- शहरी मतदान केंद्र- 10,501
- ग्रामीण मतदान केंद्र- 41,006
- लाइव वेबकास्ट- 26,393
शांतिपूर्ण मतदान के लिए
- माइक्रो आब्जर्वर- 6,287
- सेक्टर अधिकारी- 6247
- मतदान कर्मी- 2,74,846
- महिला मतदान कर्मी- 7960
- दिव्यांग मतदान कर्मी- 796
- सुरक्षाकर्मी- 1,02,290
अब तक इतने डाले जा चुके है वोट
राजस्थान में मतदान हाल की शनिवार को होना है, लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग ने एक नई पहल के तहत हम वोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई थी। इसमें 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं और 40% से अधिक अपंगता वाले दिव्यांग मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा दी गई थी। इसके तहत राजस्थान में 61021 मतदाताओं ने वोट डाला है। वहीं 3, 01,875 डाक मतपत्र भी डाले जा चुके हैं।