राजनांदगांव में अमित शाह की मौजूदगी में रमन सिंह भरेंगे नामांकन पत्र, शाह की मौजूदगी में निकलेगी नामांकन रैली

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राजनांदगांव में अमित शाह की मौजूदगी में रमन सिंह भरेंगे नामांकन पत्र, शाह की मौजूदगी में निकलेगी नामांकन रैली

गंगेश द्विवेदी@ Raipur.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (16 अक्टूबर) छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहें हैं। अमित शाह की मौजूदगी में आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित अन्‍य भाजपा प्रत्‍याशी राजनांदगांव जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे।

राजनांदगांव में जनसभा को करेंगे संबोधित

गृहमंत्री अमित शाह सुबह 10:10 में अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकल चुके हैं। वे 11:45 पर रायपुर पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से राजनांदगांव रवाना होंगे और 12:30 बजे तक वहां पहुंचेंगे। मिली जानकारी के अनुसार यहां रमन सिंह के नामांकन करने के दौरान अमित शाह मौजूद रहेंगे, इसके बाद 1:30 बजे वह राजनांदगांव से निकलकर वापस राजधानी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से 2 बजे वे पश्चिम बंगाल के रवाना हो जाएंगे।

बीजेपी के 4 प्रत्याशी भरेंगे नामांकन

राजनांदगाव में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह सहित बीजेपी के 4 प्रत्याशी 16 अक्टूबर नामांकन दाखिल करेंगे और इसे भव्य बनाने के लिए हजारों की भीड़ जुटाने की तैयारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस नामांकन रैली में शामिल होंगे। राज्य में 2 चरणों में मतदान होने वाले हैं, जिसमे पहले चरण में बस्तर की 12 और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के 8 सीटों में 7 नवंबर को मतदान किए जाएंगे। इसके लिए 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रकिया शुरू हो चुकी है।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Union Home Minister Amit Shah केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Amit Shah visits Chhattisgarh today former Chief Minister Dr. Raman Singh अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह