मोदी पका रहे महिला आरक्षण की खिचड़ी, 5 साल बाद खाने को मिलेगी, सुरजेवाला बोले- बीजेपी के नेता कपटी धर्मात्मा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मोदी पका रहे महिला आरक्षण की खिचड़ी, 5 साल बाद खाने को मिलेगी, सुरजेवाला बोले- बीजेपी के नेता कपटी धर्मात्मा

अरुण तिवारी, BHOPAL. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने महिला आरक्षण बिल को बीजेपी सरकार की खिचड़ी बताया। सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी ने महिला आरक्षण बिल लाकर खिचड़ी बनाना शुरू कर दिया है, लेकिन ये खिचड़ी 5-6 साल बाद खाने को मिलेगी। सुरजेवाला ने कहा कि महिला आरक्षण बिल की जननी सोनिया गांधी हैं। ये बिल राज्यसभा में पास हो गया था, लेकिन लोकसभा में संख्या बल की कमी से पारित नहीं हो सका। अब बीजेपी वाले कह रहे हैं कि रोटी बन रही है, लेकिन 5 साल बाद आना खाने। अब ये क्या हो रहा है लोग अंदाजा खुद ही लगा सकते हैं।

आदिवासी कल्याण चार्टर लाएंगे

सुरजेवाला ने अनूपपुर घटना को बेहद दर्दनाक बताया। उन्होंने कहा कि आदिवासी को चप्प्लों से पीटा जा रहा है। इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस्तीफा दे देना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 18 साल में लगातार आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है। पिछले कुछ महीनों में तो आदिवासियों के खिलाफ अत्याचारों का जैसे सिलसिला चल पड़ा है। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर आदिवासी कल्याण चार्टर लागू किया जाएगा।

सुरजेवाला इन आदिवासी घटनाओं का जिक्र कर लगाए आरोप

  • बीजेपी नेता ने अनूपपुर में आदिवासी के साथ की बर्बरता
  • मार्च 2023, महू में गैंगरेप और हत्या
  • 2 फरवरी, 2023 ट्रैक्टर से बांधकर आदिवासी युवक को पीटा
  • विदिशा में 10 अगस्त, 2022 फायरिंग में आदिवासी की मौत
  • जुलाई 2022 जमीनी विवाद में आदिवासी महिला को जलाया
  • जुलाई 2022 आदिवासी को पीटकर जूतों की माला पहनाई
  • मई, 2022 मंडला में आदिवासी की हत्या
  • 2 मई, 2022 2 आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या
  • कभी आदिवासी समाज के लोगों को अपमानित करने के लिए सरेआम निर्ममता से उनके ऊपर पेशाब करते हैं और वीडियो बनाकर वायरल कर देते हैं।
  • कभी बीजेपी नेता आदिवासी समाज के लोगों को उनके मृत रिश्तेदार के सामने निर्ममता और बर्बरता से सिर पर चप्पलों से पीटते हैं।
  • कभी सरकार विदिशा में आदिवासियों पर गोलियां दागती है और आदिवासी युवक को मौत के घाट उतारती है।
  • कभी कोरोना काल के दौरान शिवराज राज में आदिवासी जिलों में ऐसा अनाज बांटा जाता है जो जानवरों के खाने लायक भी नहीं।
  • कभी सरकार आदिवासियों के 3 लाख 22 हजार से अधिक वनाधिकार पट्टे निरस्त कर उन्हें दरबदर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ देती है।
Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Randeep Surjewala रणदीप सुरजेवाला women reservation महिला आरक्षण Randeep Surjewala press conference Surjewala target on PM Modi रणदीप सुरजेवाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुरजेवाला का पीएम मोदी पर निशाना