BHOPAL. छत्तीसगढ़ के बाद अब एमपी में विधानसभा में भी IT और ED का मुद्दा गरम हो गया है। बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार यानि आज इस मुद्दे को मीडिया के सामने उठाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से विधानसभा चुनाव में केंद्रीय एजेंसी का भय दिखाया जा रहा है। इसके पहले छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल भी यह बात कह चुके हैं।
BJP चुनाव जीतने के लिए ED और IT का ले रही है सहारा
बता दें कि एमपी में कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव को मद्देमजर रखते हुए पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इसी दौरान शुक्रवार यानि आज भोपाल में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप ने BJP और सीएम शिवराज सिंह चौहान के कई मुद्दों को उछाला। रणदीप ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह आरोप लगाए कि ईडी और इनकम टैक्स की टीम मध्यप्रदेश में सक्रिय हो चुकी है। दो दिन से टीम यहां डेरा डाले हुए है। मध्यप्रदेश की जनता पर दबाव बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दिए अपने बयान में कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी सरकार अब ED और IT का सहारा ले रही है।
सीएम शिवराज के बयान पर पलटवार
सीएम शिवराज सिंह चौहान के श्याम और छेनू की जोड़ी वाले बयान पर भी सुरजेवाला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में गब्बर गैंग काम कर रही है। कौन गब्बर है, कौन सांभा है, और कौन कालिया है। हमें सब पता है, लेकिन मैं यहां ज्यादा कुछ कहुंगा तो लोगों को बुरा लग जाएगा। लेकिन मैं एक चीज जरुर कहुंगा कि मुझे भरोसा है इस बार गब्बर गैंग को प्रदेश की जनता खत्म कर देगी।
पटवारी घोटाले पर BJP को घेरा
रणदीप सुरजेवाल ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में युवाओं के भविष्य की बोली लगाई गई। पटवारी घोटाले की जानकारी बीजेपी सरकार को थी। बीजेपी सरकार ने सत्ता में आते ही युवाओं के भविष्य की बोली लगाई। नर्सिंग, पटवारी, व्यापमं घोटाले इसके उदाहरण हैं। भोपाल सहित अन्य जिलों में FIR दर्ज हुई। एक करोड़ युवाओं का भविष्य निल किया गया और नर्सिंग घोटाले से डेढ़ लाख युवाओं का भविष्य अंधेरे में कर दिया है।