मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के साथ ही अब अन्य दलों के प्रत्याशी भी घोषित होने लगे हैं। राजस्थान में एक बड़ी ताकत माने जा रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी आरएलपी ने अपने 10 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल का नाम भी सूची में है जो खींवसर से चुनाव लड़ेंगे। अभी इस सीट से उनके भाई नारायण बेनीवाल विधायक हैं लेकिन उनका नाम पहली सूची में नहीं है। बेनीवाल पिछले विधानसभा चुनाव में इसी सीट से जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे लेकिन बाद में लोकसभा चुनाव में एनडीए के साथ गठबंधन कर उन्होंने नागौर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और सांसद बन गए थे। उपचुनाव में बीजेपी ने यह सीट बेनीवाल को ही दे दी थी और इस सीट पर उनके भाई नारायण बेनीवाल चुनाव जीतकर विधायक बन गए थे।
खींवसर सीट पर अभी तक भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। कांग्रेस ने पिछली बार यहां से सवाई सिंह चौधरी को टिकट दिया था जो पिछले दिनों भाजपा में शामिल हो गए। वहीं भाजपा की उम्मीदवार रामचंद्र थे। खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल के मैदान में उतरने के बाद अब सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों पर नजर बनी रहेगी।
दो सिटिंग एमएलए को बनाया प्रत्याशी
इस सूची पार्टी ने अपने दो मौजूदा विधायकों को उनकी मौजूदा सीटों से ही टिकिट दिया है। इनमें, भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग, मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी को पार्टी ने फिर से मौका दिया है। इनके अलावा परबतसर से लच्छाराम वडाला, कोलायत से रेवतराम पवार, सहाड़ा से बद्री लाल जाट, बायतु से उम्मीद राम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मुंड, सांगानेर से महेश सैनी, जोधपुर शहर से डॉक्टर अजीत द्विवेदी का नाम है। इनमें सहाड़ा से बद्री जाट और सरदारशहर से लालचंद मूंड इन सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रह चुके हैं।
चंद्रशेखर आजाद से मिलकर 200 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
आरएलपी ने अपनी पहली सूची में 10 नामों की घोषणा की है, जबकि पार्टी ने दो दिन पहले ही आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन करते हुए 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।