DURG.पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद आज दुर्ग में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प महासभा और नामांकन रैली में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेसियों ने सदा ही सनातन का अपमान किया है। उनके वरिष्ठ नेता और उनके सहयोगी साथी लगातार सनातन का अपमान करते हैं और भूपेश बघेल चुप रहते हैं । सोनिया ,राहुल , प्रियंका भी कुछ नहीं बोलते हैं। सनातन का अपमान अब नहीं सहेगा हिंदुस्तान।
भूपेश बघेल की अजीत जोगी से की तुलना
उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तुलना पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से करते हुए कहा कि अजीत जोगी भी कहते थे कि आदिवासी मेरे, वनवासी मेरे ,सभी मेरे हैं वो चुनाव हार गए। जोगी की तरह कटिंग फिटिंग और सेटिंग भूपेश बघेल की है। छत्तीसगढ़ के लोग सरल ,सहज और साफ हृदय के होते हैं। इसीलिए छत्तीसगढ़ को सबसे बढ़िया बोला जाता है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को बीमारू स्टेट से विकसित राज्य बनाया था। प्रदेश सरकार के घोटालों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शराब घोटाला अक्लमंदी की पराकाष्टा है। ये तो गोबर में भी घोटाला कर रहें है, उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि अगर यहां के कांग्रेस प्रत्याशी को जीता दिया तो बाई इलेक्शन होगा क्यों कि उन्हें तो घोटाले में जेल होना तय है।
इस मौके पर भिलाई के भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि 4 लाख किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है इन्होंने विधानसभा में इसे स्वीकारा है। इनका नरुआ , गरुआ ,घुरावा बाड़ी का नारा सट्टा, जुआ, भ्रष्टाचारी हो गया है । कांग्रेस झूठ और लूट की दुकान हो गई है। छत्तीसगढ़ी ओलंपिक की बात करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल में एक भी खेल अलंकरण समारोह नहीं करवा पाए। सभा को संबोधित करते हुए पाटन के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय बघेल ने कहा ये चुनाव साधारण चुनाव नहीं चुनौती है। कांग्रेस के कार्यकाल में हर वर्ग के साथ फरेब हुआ है । छत्तीसगढ़ अपराध और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है । आपके आशीर्वाद से सबसे ज्यादा वोट से जीत कर सांसद बना हूं ।
उन्होंने कहा कि मैं निवेदन करता हूं ये जीत जारी रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि ये जोश बताता है हम दुर्ग जिले की सभी 6 सीट जीत रहें है। उन्होंने मंच से सवाल किया कि भूपेश बघेल ने किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही है लेकिन कांग्रेस के कोई भी मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और घोषणा पत्र समिति के सदस्य इस बारे में क्यों कुछ नहीं बोल रहा है। इस महासभा में भारतीय जनता पार्टी के वैशाली नगर से भाजपा के प्रत्याशी राकेश सेन, दुर्ग ग्रामीण से ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव और अहिवारा से डोमन लाल भी मौजूद थे । रवि शंकर प्रसाद ने सभा में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता से भारतीय जनता पार्टी के इन सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत कर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।