BHIND. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार, 17 नवंबर को सभी 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इसी बीच भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट के किशुपुरा मतदान केंद्र (71) पर शिकायतों के चलते 21 नवंबर को पुनर्मतदान कराया जाएगा। यह मतदान केंद्र ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां से बीजेपी की ओर से मंत्री अरविंद्र भदौरिया और कांग्रेस से हेमंत कटारे प्रत्याशी हैं।
इस मतदान केंद्र पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने बूथ कैप्चरिंग और गड़बड़ी के आरोप लगाए थे और चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इसके बाद आयोग ने किशुपुरा मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं।
अब मध्यमा उंगली पर लगाई जाएगी स्याही
चुनाव आयोग के आदेशानुसार दोबारा वोटिंग के दौरान अमिट स्याही बाएं हाथ की मध्यमा उंगली में लगाई जाएगी। जबकि 17 नवंबर को पहली बार हुए मतदान में स्याही बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर लगाई गई है। मतदान पार्टी 20 नवंबर को सामग्री लेकर रवाना होंगे।
फर्जी मतदान और बूथ कैप्चरिंग के लगे हैं आरोप
आयोग ने जिला कलेक्टर को पुनर्मतदान कराने के पूर्व मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को विधिवत प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपने-अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मतदान केंद्रों पर गड़बड़ियों को लेकर जानकारी मंगाई जा रही हैं। इसके बाद आयोग को शिकायत की जाएगी। दोनों ही दलों की तरफ से फर्जी मतदान, बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए हैं।