Raipur. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर डिवीजन में प्री पेड बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं। इन मीटरों की खास बात यह है कि पहले इनमें रिचार्ज करना होगा फिर बिजली इस्तेमाल की जा सकेगी। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के सभी घरों और दुकानों के लिए प्री पेड बिजली मीटर लगाने की योजना लाई गई है। इसी कड़ी में बिलासपुर डिवीजन के लगभग सभी स्टॉल्स में लगभग 1100 प्री पेड मीटर लगाए जाने हैं जिसमें से लगभग 600 मीटर लग चुके हैं। इन मीटरों में बिजली इस्तेमाल से पहले मोबाइल की तरह रिचार्ज करना होगा। जोन के सभी रेलवे क्वार्टर में भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, लेकिन कर्मचारियों को बिल भुगतान के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह का विकल्प दिया जाएगा।
मोबाइल में फोन पे, गूगल पे जैसों एप से होगा रिचार्ज
जिन जगहों पर अभी ये प्री पेड मीटर लगाए गए हैं, उन्हे रिचार्ज के लिए थोड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। अभी के लिए मीटर रिचार्ज की सुविधा बिलासपुर डीआऱम कार्यालय के पीछे चालान के माध्यम से हो रही है। वहीं अधिकारियों का मानना है कि इस तकलीफ से प्री पेड बिजली मीटर के उपभोक्ताओं को जल्द राहत मिलेगी और जल्द ही मोबाइल के माध्यम से रिचार्ज करने सुविधा मुहैया हो जाएगी। जिसके बाद उपभोक्ता मोबाइल पर मौजूद फोन पे, गूगल पे जैसों यूपीआई एप से रिचार्ज कर बिजली का इस्तेमाल कर पाएंगे।
रीडिंग और कनेक्शनों की मॉनिटरिंग नहीं करानी पड़ेगी
प्री पेड मीटर लगने के बाद रीडिंग और कनेक्शनों की मॉनिटरिंग नहीं करानी पड़ेगी, उपभोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज कर बिजली का उपयोग कर सकेंगे। जानकारों का कहना है कि ये प्री पेड मीटर लगने के बाद बिजली चोरी जैसी समस्या कम हो जाएगी। बताया जा रहा है कि प्री पेड स्मार्ट मीटर लगने का काम रायपुर और नागपुर डिवीजन में भी जल्द शुरू होगा। फिलहाल रेलवे इस मीटर को नो प्रॉफिट- नो लॉस के तहत के ही देख रहा है। मौजूदा स्थिति में रेलवे सीएसईबी से 8 रुपए 92 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली खरीद रहा है और कमर्शियल कनेक्शन से प्रति यूनिट 12.5 रुपए तो घरेलू कनेक्शनों पर 10 पैसे सेस जोड़कर 4.10 रुपए से अधिकतम खपत 600 यूनिट से अधिक पर 8.63 रुपए प्रति यूनिट चार्ज कर रहा है।