JAIPUR. राजस्थान में बंपर भर्तियां निकली है। उत्तर पश्चिम रेलवे भर्ती ने जयपुर रेलवे में वैकेंसी निकली है। इसके तहत खेल कोटा में 54 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार जल्द से जल्द इसकी ऑफिशियल साइट में जाकर इन पदों पर अप्लाई कर सकते है। इसके अलावा सांख्यिकी विभाग में भी वैकेंसी निकली है। हालांकि इसके लिए आवेदन प्रोसेस कल (15 सितंबर) से शुरू होगा।
जयपुर रेलवे में निकली वैकेंसी
जयपुर रेलवे में 54 पदों पर भर्तियां की जाएगी। उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjapur.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट, स्पोर्ट्स अचीवमेंट के आधार पर किया जाएगा।
उम्र और फीस
इन पदों पर उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। जबकि अधिकतम उम्र 25 वर्ष तय की गई है। बात की जाएं फीस की तो सामान्य और अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से 500 रुपए फीस ली जाएगी। एससी/एसटी/महिला अल्पसंख्यक और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपए की फीस देनी होगी।
सांख्यिकी विभाग में भर्तियां
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सांख्यिकी विभाग में सांख्यिकी अधिकारी के 72 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर उम्मीदवार 15 सितम्बर से आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 अक्टूबर 2023 है। इसके लिए आरपीएससी ने सिलेबस भी अपलोड कर दिया है।