JABALPUR. सेना की अग्निवीर भर्ती में युवाओं का अच्छा खासा उत्साह अब तक देखने को मिला है। इसी क्रम में आज जबलपुर में सेना पुलिस में महिला अग्निवीर की भर्ती के लिए भर्ती रैली आयोजित की गई है। जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की 805 उम्मीदवार हिस्सा लेने पहुंच रही हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण भर्ती रैली आयोजित है। यहां 1600 मीटर की दौड के साथ-साथ ऊंची कूद और लंबी कूद के बाद उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
खराब मौसम के बीच देना होगा टेस्ट
इस भर्ती रैली के सिलसिले में सेना भर्ती कार्यालय ने पूरी तैयारी कर रखी है। बिगड़ते हुए मौसम को मद्देनजर रखते हुए सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारी प्लान बी पर भी काम कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक जांच और दस्तावेजों के वैरिफिकेशन के लिए अलग से सेल बनाए गए हैं। जिसमें सेना के कर्मचारी तैनात होंगे। इस प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों का फील्ड पर दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद का टेस्ट लिया जाएगा।
ट्रैक को किया गया दुरुस्त
दो दिन से हो रही बारिश के चलते सोमवार शाम से ही ट्रैक को दुरूस्त करने का कार्य किया गया, हालांकि लगातार हो रही बारिश के कारण इसमें दिक्कतें आई हैं। फिर भी ट्रैक पर किसी भी प्रकार कीचड़ न हो इसका खयाल रखा गया है। बता दें कि इस भर्ती रैली में छत्तीसगढ़ से 103 और मध्यप्रदेश की 702 महिला उम्मीदवार पहुंची हैं।