JODHPUR. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के मुद्दे को लेकर निशाना साधा है। इस मामले को लेकर सीएम के खिलाफ मानहानि का मामला चल रहा है। गहलोत ने कहा कि यदि गरीबों को न्याय मिलता है तो हम जेल जाने को भी तैयार हैं। हमने कोई कैंपेन नहीं चलाया इसलिए इस मामले में केंद्र सरकार को भी हमारी मदद करनी चाहिए। सीएम ने जोधपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया। वे यहां 180 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट की सौगात देने पहुंचे थे।
गरीबों को हक दिलाना इनका कर्तव्य
गहलोत ने कहा कि राजस्थान में संजीवनी का स्कैंडल हुआ है। केंद्र सरकार की ड्यूटी बनती है कि गरीबों को उनका हक दिलाया जाए। इनसे क्या गलती हुई वो ये जानें और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप जाने। जब लोग मुझसे मिलने आए तो उनकी आंखों में आंसू थे। मामले में 60-65 आरोपी हैं। मैंने गरीबों के लिए बोलना शुरु किया ताकि उन्हें न्याय मिल सके। इसी मामले में आज मेरी पेशी है। यदि गरीबों को पैसा मिलता है तो हम जेल जाने भी तैयार हैं।
किसी के लिए दुर्भावना नहीं
सीएम गहलोत बोले इस मामले में हमारी कोई दुर्भावना नहीं है। एक केंद्रीय मंत्री का स्कैंडल सामने आ रहा है। इनकी पार्टी के लोगों को समझना चाहिए। इन्हें लगता है हमारी मदद चाहिए तो हम तैयार हैं, गरीबों को बस कैसे भी उनका पैसा मिल जाए। ये ऐसा काम है कि राजनीति से हटकर सभी दलों के नेताओं को आगे आना चाहिए। मैंने जिंदगी में किसी खिलाफ ऐसी भावना नहीं रखी तो इनके लिए क्यों रखूंगा?
महाधिवक्ता कार्यालय का किया उद्घाटन
इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में महाधिवक्ता कार्यालय का उद्घान भी किया। कार्यक्रम में राजस्थान के चीफ जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह, वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई और महाधिवक्ता महेंद्र सिंह सिंघवी भी मौजूद रहे।