छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए राहत , 12 दिन के ब्लॉक के बाद फिर चलेंगी रद्द 14 ट्रेनें

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए राहत , 12 दिन के ब्लॉक के बाद फिर चलेंगी रद्द 14 ट्रेनें

RAIPUR. रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, तीन सितंबर से चल रहा पटरी मरम्मत का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। इसलिए अब आज (14 सितंबर) से रद्द की गई सभी 14 लोकल पैसेंजर ट्रेनें फिर से चलेंगी। जानकारी के अनुसार 12 दिनों तक रेलवे के ब्लॉक को लेकर रेलवे प्रशासन गोंदिया सेक्शन के स्टेशन में तीसरी लाइन का इंटर लाकिंग पूरा किया है। इस दौरान सबसे अधिक रायपुर से गोंदिया और बिलासपुर से कटनी और रायगढ़ रेल लाइन से आने-जाने वाली लोकल पैसेंजर ट्रेनें मुख्य रूप से कैंसिल रही। गौरतलब है कि पिछले तीन महीने के अंदर किसी ना किसी काम के चलते रेलवे की ऐसी 150 अधिक ट्रेनें रद्द रहीं।

फिर चलेंगी रद्द 14 ट्रेनें

रेलवे के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 12409/12410 रायगढ़-निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस को 11 सितंबर से रद्द किया गया था, लेकिन यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन को रिस्टोर करते हुए बुधवार (13 सितंबर) से फिर से चलाना शुरू कर दिया है। वहीं, भोपाल रेलवे सेक्शन में ब्लॉक के कारण रायपुर स्टेशन से होकर पुरी के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 26 सितंबर को इंदौर से और पुरी तरफ से इंदौर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस 28 सितंबर को पुरी से रद्द रहेगी।

रायपुर से रोज 15 हजार यात्री करते हैं सफर

इस ब्लॉक खत्म होने पर रायपुर, दुर्ग और डोंगरगढ़ की सभी लोकल ट्रेनों की गुरुवार (14 सितंबर) से पटरी पर वापसी होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि अगले सप्ताह से गणेशोत्सव होने के कारण यात्रियों की आवाजाही होता है। ऐसे हालात में पहले से पूरी तरह से पैक चल रही एक्सप्रेस ट्रेनों में राजधानी के आसपास के शहरों के यात्रियों के लिए लोकल ट्रेनें अधिक सुविधाजनक होती हैं। रायपुर के आसपास के शहरों के बीच रोज करीब 15 हजार यात्री आना-जाना करते हैं।


रायपुर में चलेंगी रद्द 14 ट्रेनें रायपुर में आफत के बाद राहत छत्तीसगढ़ में रेलवे का फैसला relief after disaster in Raipur 14 trains run in Raipur छत्तीसगढ़ न्यूज Railway decision in Chhattisgarh Chhattisgarh News
Advertisment