RAIPUR. रेलवे ने एक साथ 229 ट्रेनों की टाइमिंग बदल दी है, जिसमें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस, गोंदिया बरौनी और दुर्ग भोपाल एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों का शेड्यूल चेक करके ही घर से निकले। रेलवे ने इन ट्रेनों के समय में पांच मिनट से एक घंटे तक का बदलाव किया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का कम महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव एक से दो मिनट कम कर दिया गया है।
रेलवे के मुताबिक रेल लाइन का लगातार अपग्रेडेशन होने की वजह से यह बदलाव किया गया है। इससे ट्रेनों की गति बढ़ेगी और यात्रियों का समय भी बचेगा। इसके साथ ही रेलवे ने जिन आठ ट्रेनों को रद्द किया था वे अब फिर से अपने तय समय से चलेंगी। रेलवे की नई प्रस्तावित समय सारणी के अनुसार में रायपुर रेल मंडल से होकर जाने वाली कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है। अधिकतर यात्रियों का यह आरोप था कि छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने के साथ ही ट्रेनों की स्पीड बेहद कम हो जाती है। ट्रेनों की गति बढ़ने की वजह से ही लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में 2 मिनट से एक घंटे तक परिवर्तन होगा।
ये ट्रेनें अपने तय समय पर चलेंगी
रेलवे ने फुलेरा और गोविंदी मारवाट के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण की वजह से रायपुर से होकर जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया था। रेलवे ने इन ट्रेनों को अब रिस्टोर किया है। इसमें प्रमुख रुप से विशाखापट्नम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 2 नवंबर। पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 1 नवंबर। बिलासपुर-भगत की कोठी 30 एवं 31 अक्टूबर। भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 2 नवंबर। टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 17 व 18 अक्टूबर। इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 19 व 20 अक्टूबर। टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 व 17 अक्टूबर। बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 17 व 18 अक्टूबर। रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल 12 अक्टूबर। दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल 12 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय से चलेंगी।
अब इस समय पर चलेंगी ये गाड़ियां
ट्रेन - पहले - अब
नागपुर बिलासपुर एक्सप्रेस - 5.52 - 5.50
सांतरागाछी पुणे एक्सप्रेस - 6.40 - 6.30
दुर्ग विशाखापट्टनम एक्सप्रेस - 8.20 - 8.15
दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस - 8.55 - 8.40
दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस - 8.55 - 8.40
शालीमार लोकमान्य तिलक - 6.45 - 6.35
जसीढीह वास्कोडिगामा - 6.40 - 6.30
दरभंगा सिकंदराबाद - 6.40 - 6.30
गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस - 12:10 - 12.25
दुर्ग छपरा एक्सप्रेस - 9:10 - 9:15
भोपाल दुर्ग एक्सप्रेस - 7.20 - 7.00
दुर्ग भोपाल एक्सप्रेस - 7.05 - 7.10
निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस - 2.00 - 1.55
विशाखापट्टनम एक्सप्रेस - 7.20 - 7.10
गोंदिया रायगढ़ एक्सप्रेस - 5.45 - 5.40
यशवंतपुर कोरबा एक्सप्रेस - 12.25 - 12.10