अमिताभ, सचिन तेंदुलकर को नोटिस थमाएगा धर्म सेंसर बोर्ड, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की अगुवाई में बोर्ड करेगा कार्रवाई

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
अमिताभ, सचिन तेंदुलकर को नोटिस थमाएगा धर्म सेंसर बोर्ड, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की अगुवाई में बोर्ड करेगा कार्रवाई

बृजेश शर्मा, NARSINGHPUR.  ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के निर्देशन में गठित धर्म सेंसर बोर्ड देवी देवताओं के उपहास को रोकने के लिए अभियान छेड़ रहा है। कोलकाता में अमिताभ बच्चन और बिहार में सचिन तेंदुलकर के मंदिर होने व उनका देवी देवताओं की तरह पूजन होने पर बोर्ड उन्हें नोटिस थमाएगा ,कानूनी कार्यवाही करेगा।

नहीं बर्दाश्त किया जाएगा देवी-देवताओं का उपहास

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के निर्देशन में धर्म सेंसर बोर्ड अस्तित्व में आ गया है। जिसके अध्यक्ष गौरव चतुर्वेदी ने यहां शुक्रवार की शाम को परमहंसी गंगा में शंकराचार्य के समक्ष बोर्ड की कार्यवाही को लेकर बताया कि उनकी पूरी टीम इस पूरे मामले में रिसर्च कर रही है कि कौन-कौन सी वेबसाइट, एजेंसियां देवी देवताओं के चित्रों को कार्टून की तरह पेश कर रही हैं। फिल्मों में देवी देवताओं का किस तरह उपहास उड़ाया जा रहा है।

हर फिल्म में दिखाना होगा प्रमाण पत्र

इस परिपेक्ष में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि फिल्मों में दो तरह के बोर्ड प्रमाण दिखाए जाएंगे, जिसमें सेंसर बोर्ड के अलावा धर्म सेंसर बोर्ड का भी प्रमाण पत्र दिखाना होगा। ऐसा नहीं होने पर वह कानूनी कार्रवाई करेंगे आवश्यकता पड़ने पर विरोध दर्ज भी करेंगे।

सर्टिफिकेट के बाद भी विरोध तो करेंगे समर्थन

शंकराचार्य ने कहा कि इस बोर्ड का प्रमाण पत्र लेने के बाद अगर कोई उस फिल्म का विरोध करता है तो हम उस निर्माता की पक्ष और समर्थन में भी रहेंगे। विरोध करने वालों से कहेंगे कि पहले हमसे बात की जाए, हम शास्त्र सम्मत तरीके से उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे।

गलत मंत्रोच्चार भी नहीं चलेगा

शंकराचार्य ने कहा कि अधिकांश फिल्मों में शादी विवाह के समय पंडितों के द्वारा पढ़े जाने वाले श्लोक गलत, अशुद्ध, त्रुटि पूर्ण होते हैं, परंतु दुर्भाग्य है कि संस्कृत भाषा के जानकार भी इस मामले में अपना विरोध दर्ज नहीं कराते लेकिन अब यह सब नहीं चलेगा । निर्माता चाहें तो धर्म सेंसर बोर्ड से यह सहायता ले सकेंगे कि वह बोर्ड के जरिए विद्वान शास्त्री या पंडित उपलब्ध कराएगा।

मंदिर की निर्माताओं और आयोजकों पर भी कार्यवाही

बोर्ड के अध्यक्ष गौरव चतुर्वेदी से जब पूछा गया कि मंदिर बनाने वालों पर आप कार्रवाई करेंगे या अमिताभ बच्चन व सचिन तेंदुलकर पर तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि दोनों को हम नोटिस देंगे और उन पर कार्यवाही करेंगे। हिंदू देवी देवताओं के उपहास के लिए यह बोर्ड कानूनी सख्ती के साथ अभियान शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि काफी चीजें सूचीबद्ध की हैं और सिलसिले बार अब यह कार्रवाई शुरू की जा रही है।

Notice to Amitabh and Sachin Religion Censor Board will serve notice temples in both the countries Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand अमिताभ और सचिन को नोटिस धर्म सेंसर बोर्ड थमाएगा नोटिस दोनों के देश में मंदिर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद