बलौदाबाजार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की विनती, कहा- संविधान बचाना है तो हाथ के निशान के सामने बटन दबाओ, सिर्फ जुमला है बीजेपी की बातें

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
बलौदाबाजार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की विनती, कहा- संविधान बचाना है तो हाथ के निशान के सामने बटन दबाओ, सिर्फ जुमला है बीजेपी की बातें



Raipur. बालौदाबाजार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा को संबोधित किया है। इस दौरान खड़गे ने आगामी चुनाव के लिए दलितों, गरीबों और बाकी जनता से विनती की है कि संविधान को बचाना है तो हाथ के निशान के सामने बटन दबाओ। मल्लिकार्जुन ने कहा है कि बीजेपी की बातें सिर्फ जुमला है। खड़गे बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के सुमाभाटा में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्‍मेलन में शामिल हुए हैं। कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रूपए की तीसरी किश्त की राशि बटन दबाकर जारी किया है। मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अंतर्गत 266 करोड़ रूपए के 264 विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया है।

'महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस आगे'

मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि देश में सबसे ज्यादा सम्मान महिलाओं का कांग्रेस पार्टी ने ही किया है। चाहे पहले सांसद बनाने का हो, चाहे अध्यक्ष बनाने का हो। यह लोग हमारी नकल करते हैं। जब भी देश में कोई फाउंडेशन डालते हैं, तो सब चीजों में मोदी आगे चलते हैं। यह बीजेपी वाले किस ढंग से काम करते हैं यह मैं बताता हूं ऊपर से महिलाओं का बड़ा सम्मान किया, नए पार्लियामेंट में महिलाओं के लिए जो बिल था उसे उसे वक्त क्यों नहीं पास किया गया? यह लोग काम नहीं करते सिर्फ बातें करते हैं। मोदी जी महिलाओं को आरक्षण आज नहीं दे रहे हैं, 2024 में भी नहीं दे रहे हैं, 2029 में भी नहीं दे रहे हैं। बोल रहे हैं 2034 में आएगा। पहले आप 2024 का हिसाब दो.. चुनाव जीतने के लिए जितना झूठ बोलना सब बोल देते हैं। बेरोजगारी के लिए भी उन्होंने बोला था कि 2 करोड़ लोगों को नौकरी देंगे, ऐसे 10 करोड़ लोगों को नौकरी मिल जानी थी। किसानों की आय दोगुनी करने वालों को जो मिलना था तो जब यह सब जुमला था। तो यह महिलाओं का आरक्षण भी जुमला है। उनको पता है कि जो भी हम बात बोलते हैं वह कुछ दिन बाद लोग भूल जाते हैं और फिर हमको वोट मिलते हैं इसलिए कह रहा हूं कि उनको सबक सिखाना ही पड़ेगा।

'बीजेपी दूसरा संविधान लाना चाहती है'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि आज राहुल जी सोनिया जी प्रियंका जी सब कोशिश कर रहे हैं, गरीबों के साथ देने के लिए कोशिश कर रहे हैं। यह फर्ज है.. कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक राहुल गांधी अकेले चले उनके साथ लाखों लोग गरीब, महिलाएं, बच्चे सब चले। लोकतंत्र को बचाने के लिए चले.. संविधान को बचाने के लिए चले और बीजेपी के लोग संविधान को खत्म करके दूसरा संविधान लाना चाहते हैं। अपने विचारों को लोगों के बीच छोड़ रहे हैं फिर बाद में रहते हैं कि हमारा मकसद नहीं है मैं गरीबों दलितों से विनती करता हूं कि देश के संविधान को बचाने के लिए आपको लड़ना होगा राहुल गांधी का साथ देना होगा।





मल्लिकार्जुन खड़गे Raipur News Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार रायपुर समाचार CM Bhupesh Baghel Request of National President of Congress in Balodabazar Mallikarjun Khadge बलौदाबाजार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आग्रह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल