संजय गुप्ता, INDORE. मप्र के सीनियर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आईसीपी केशरी ने अडानी ग्रुप ज्वाइन कर लिया है। वह ग्रुप के एनर्जी सेक्टर को देखेंगे और वहां एडवाइजर की भूमिका में रहेंगे। केशरी ने द सूत्र से चर्चा में इस बात की पुष्टि कर दी है, कि उन्होंने ग्रुप ज्वाइन कर लिया है। केशरी का शासकीय अधिकारी के तौर पर एनर्जी सेक्टर में करीब दस साल का अनुभव रहा है और वह इस विभाग में प्रमुख सचिव, एसीएस स्तर के अधिकारी रहे हैं। केंद्र में भी उन्होंने इस सेक्टर में काम किया है। इसके साथ ही मप्र के ही राजनीतिक व प्रशासनिक हलकों में जाने-पहचाने चेहरे डॉ. भारत अग्रवाल भी अडानी ग्रुप का हिस्सा होने जा रहे हैं, वह ग्रुप में सीनियर मैनेजिंग एडिटर एनडीटीवी की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं।
रिटायर के बाद सीएम ने बनाया था मीडिया सलाहकार
केशरी के रिटायरमेंट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें दिसंबर 2022 में मीडिया सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया था। करीब एक साल इस पद पर काम करने के बाद उन्होंने हाल ही में आचार संहिता लगने के पहले 30 नवंबर को यह पद त्याग दिया था और इसके बाद अडाणी ग्रुप में ज्वाइनिंग की उनकी प्रक्रिया शुरू हो गई थी।
1988 बैच के अधिकारी हैं केशरी
केशरी 1988 बैच के अधिकारी है और एनर्जी सेक्टर में उनके काम का लंबा अनुभव रहा है। केंद्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान करीब साढ़े पांच साल तक वह ऊर्जा मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी (थर्मल) रहे। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव और मप्र भवन, नई दिल्ली के आवासीय आयुक्त रहे आईसीपी केशरी बाद में मुख्य सचिव के वेतनमान पर पदोन्नत के बाद अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा भी रहे।
सोशल मीडिया पर केशरी ने दिया खुद का परिचय
केशरी ने अपने x अकाउंड पर एक्स आईएएस एमपी के साथ मप्र, छग और केंद्र में ग्रासरूट एंड पॉलिसी लेवल का अनुभवी अधिकारी बताया है। खासकर इन्फ्रा-पॉवर, रोड, एरिगेसन सेक्टर में। साथ ही लिखा है ज्वाइन्ड अडानी ग्रुप।