रीवा और खरगोन कलेक्टर ने इन उम्मीदवारों को किया जिलाबदर, 48 घंटे के अंदर रीवा छोड़ने का आदेश

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
रीवा और खरगोन कलेक्टर ने इन उम्मीदवारों को किया जिलाबदर, 48 घंटे के अंदर रीवा छोड़ने का आदेश

BHOPAL.मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जारी किए जाने वाले कुछ कलेक्टरों के आदेश काफी चर्चे में हैं। बता दें कि ये आदेश रीवा जिला दंडाधिकारी प्रतिभा पाल का है। उन्होंने नामांकन वापसी के पांच दिन बाद एक प्रत्याशी को जिलाबदर कर दिया। इसी तरह के दो अन्य मामले खरगोन और रतलाम जिलों में भी सामने आए हैं।

48 घंटे के अंदर रीवा छोड़ने का आदेश

रीवा कलेक्टर पाल ने अरुण कुमार गौतम उर्फ कमांडो पिता राधेश्याम गौतम को 24 घंटे पहले जिलाबदर करने का आदेश दिया। गौतम रीवा जिले के ग्राम जोरिहा टोला सोनौरी थाना सोहागी त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं। कमांडो पर शासकीय कर्मचारी से मारपीट करने सहित 16 केस दर्ज हैं। बता दें कि, 5 प्रकरण प्रयागराज में दर्ज हैं। कलेक्टर ने विधानसभा चुनाव नामांकन अवधि के दौरान जिलाबदर मामले में सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन कमांडो अपना पक्ष रखने के लिए कलेक्टर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। इसी आधार पर कलेक्टर ने उन्हें एक साल के लिए जिलाबदर कर, 48 घंटे के अंदर रीवा छोड़ने का आदेश दिया। इसके बाद कमांडो ने हाईकोर्ट में अपील की, जिस पर 20 नवंबर तक उन्हें छूट मिली है।

खरगोन और रतलाम में भी ऐसे मामले

खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की ओर से भी जिलाबदर के आदेश AIMIM प्रत्याशी के विरुद्ध जारी किया गया था। इसके बाद इंदौर हाई कोर्ट ने ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के जिलाबदर प्रत्याशी को इंदौर में रहकर प्रचार की अनुमति दे दी है। आदेश के मुताबिक इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी खरगोन निवासी यासिर इब्राहिम वोटिंग के दिन तक इंदौर में रह सकेंगे।

अजब नाम की गजब कहानी

कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नई बस्ती अमेहटा थाना कैमोर निवासी 21 वर्षीय गुल्ला उर्फ रसगुल्ला उर्फ सोनू कोल को जिलाबदर किया गया। वहीं एक अन्य बदमाश पप्पू चटका उर्फ हसीन कुरैशी पिता मोहम्मद सईद कुरैशी 31 साल के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पुराना मछली बाजार थाना महेश्वर निवासी विजय ऊर्फ बम पिता कैलाश वर्मा को हर शुक्रवार को थाने में हाजिरी देने के लिए कहा है। साथ ही 50 हजार रुपए का बांड भी भराया है।

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Collector did the District Magistrate for an hour Rewa's order within 48 hours High Court's alliance on Collector's order कलेक्टर ने उम्मीदवारों को किया जिलाबदर 48 घंटे के अंदर रीवा छोड़ने का आदेश कलेक्टरों के आदेश पर हाईकोर्ट का कथन