भोपाल में जन आक्रोश यात्रा के रोडमैप तैयार, नर्मदा-क्षिप्रा आरती करेंगे कार्यकर्ता, मंदिरों और आश्रमों में करेंगे विश्राम

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
भोपाल में जन आक्रोश यात्रा के रोडमैप तैयार, नर्मदा-क्षिप्रा आरती करेंगे कार्यकर्ता, मंदिरों और आश्रमों में करेंगे विश्राम

BHOPAL. मध्यप्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्राएं निकालने का ऐलान किया था। जिस सिलसिले में 8 जन आक्रोश यात्राओं का रोडमैप तैयार कर लिया है। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान पर निशाने पर आई कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने डैमेज कंट्रोल के लिए यात्रा के दौरान एक बार फिर सॉफ्ट हिंदुत्व की तर्ज पर सनातन की शरण लेने का मन बनाया है। यात्रा के दौरान इसमें शामिल कार्यकर्ता नर्मदा और क्षिप्रा की आरतियों में भाग लेंगे साथ ही कार्यकर्ता रास्तें में पड़ने वाले मठ-मंदिरों और आश्रमों में विश्राम करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए..

MP में इस महीने में अब तक साढ़े 5 इंच बरसे बादल, नदियां उफान पर, डैम भी खोलने पड़े, पश्चिम में रेड अलर्ट

19 सितंबर से हो रही शुरुआत

प्लान के मुताबिक जन आक्रोश यात्राओं की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 8 यात्राएं निकाली जाएंगी। प्रत्येक यात्रा के साथ एक प्रभारी और सह प्रभारी भी रहेंगे। यात्रा के दौरान होने वाली जनसभाओं में पीसीसी चीफ कमलनाथ मौजूद रहेंगे।

ये खबर भी पढ़िए..

इंदौर में पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा यश 2 घंटे तक चोरल नदी में फंसा रहा, हिम्मत करके तैरकर किनारे पर आया



महंगाई, बेरोजगारी और घोटालों पर रहेगा फोकस



यात्रा के दौरान होने वाली जनसभाओं में बीजेपी शासन में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर फोकस रहेगा। वहीं धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेकर कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व की तर्ज पर धार्मिक लोगों को भी मनाया जाएगा।

मंदिरों और आश्रमों में करेंगे विश्राम नर्मदा-क्षिप्रा आरती 8 हिस्सों में यात्रा का प्लान will rest in temples and ashrams Narmada-Kshipra Aarti travel plan in 8 parts जन आक्रोश यात्रा Jan Aakrosh Yatra