रॉबर्ट वाड्रा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, कहा- मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, राम मंदिर को लेकर कही ये बात

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
रॉबर्ट वाड्रा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, कहा- मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, राम मंदिर को लेकर कही ये बात

UJJAIN. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने सोमवार 30 अक्टूबर को उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि उन्हें अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बुलावा मिलता है तो वे उसमें जरूर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। उन्होंने अपनी उज्जैन यात्रा को धार्मिक यात्रा बताते हुए कहा कि वे यहां सियासत की बात नहीं करेंगे।

देश के लिए सुख-शांति की प्रार्थना

रॉबर्ट वाड्रा ने बताया कि वे पहले महाराष्ट्र में सिद्धिविनायक के दरबार में पहुंचे थे। उसके बाद वे उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आए हैं। वाड्रा ने कहा कि उन्होंने बाबा महाकाल से देश के लिए सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने दुनिया के युद्धग्रस्त इलाकों में शांति कायम होने की कामना की।

कमलनाथ-दिग्विजय की अनबन पर यह बोले

वाड्रा ने दावा किया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता बदलाव चाहती है। इसकी शुरुआत कर्नाटक से हो चुकी है। उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ अनबन की बात पर कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जहां सभी की सुनी जाती है। बीजेपी में ऐसा नहीं होता है।

उज्जैन न्यूज रॉबर्ट वाड्रा की उज्जैन यात्रा रॉबर्ट वाड्रा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन एमपी विधानसभा चुनाव Robert Vadra's visit to Ujjain प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा Robert Vadra visited Baba Mahakal Priyanka Gandhi's husband Robert Vadra Ujjain News MP Assembly elections