कमलेश शारड़ा @ NEEMUCH
विधानसभा के चुनावी माहौल के बीच पुलिस विभाग की एक महिला अधिकारी ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया। नीमच जिले के मनासा में पोस्टेड SDOP यशस्वी शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चुनावी माहौल के चलते उनके इस्तीफे को चुनाव लड़ने से जोड़ा जा रहा है, मगर अपने पत्र में उन्होंने कुछ और ही कारण लिखा है। बहरहाल उनके इस्तीफे की इलाके में खूब चर्चा हो रही है।
हो गया था ट्रांसफर
बता दें कि कल ही मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे का तबादला नीमच के आजाक डीएसपी के पद पर हो गया था। जिसके बाद आज अचानक से उनका यह पत्र सामने निकलकर आया है। इस मामले को लेकर हमारे संवाददाता द्वारा फोन पर एसडीओपी से बात की गई तो उनका कहना था कि निजी मामलों को लेकर अपने पद से इस्तीफा दिया है। चुनाव लड़ने जैसी कोई बात नहीं है।
क्या लिखा इस्तीफे में…
एसडीओपी यशस्वी शिंदे ने अपने इस्तीफे में व्यक्तिगत कारण को ही वजह बताया है। शिंदे ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम भेजे गए त्यागपत्र उल्लेख किया है कि 'मैं वर्तमान परिस्थितियों में अपनी सेवाएं विभाग को देने में सक्षम नहीं हूं।' 'भविष्य में इस पद से जुड़े किसी भी तरह के लाभ मैं नहीं लूंगी।
त्यागपत्र की कॉपी देखिए…
फेसबुक पर लिखकर चौंकाया
एसडीओपी यशस्वी शिंदे ने अपने फेसबुक पेज पर कवर फोटो में बेहद दार्शनिक अंदाज में जो लिखा है, उससे भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि
“ये एग्जाम डिसाइड करेंगे कि कितने लोग आपको सेल्यूट करेंगे!”
उनके इस मैसेज से भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अंदरखाने यह चर्चा हो रही है कि डिपार्टमेंट में ही किसी तनातनी की वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है।