JAIPUR. राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट का उनकी पत्नी सारा अब्दुल्ला से डिवोर्स हो चुका है। नामांकन के लिए दिए गए शपथ पत्र में उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर ये बड़ा खुलासा हुआ है। पायलट और सारा ने 2004 में लव मैरिज की थी। करीब 19 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अपनी राहें बदली है। बता दें, लंदन की एक पार्टी में उनकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए और बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ समय तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया, लेकिन दोनों के घरवाले उनकी शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। पायलट और सारा ने 5 साल तक अपनी शादी के लिए इंतजार किया था। बता दें, सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं।
लव स्टोरी कहां और कैसे शुरू हुई...।
दरअसल सचिन पायलट ने 31 अक्टूबर को टोंक से नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने के बाद दिए एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे उन्होंने 'तलाकशुदा' लिखा है। उनके चुनावी हलफनामे से इस बात का खुलासा हुआ कि सचिन पायलट का उनकी पत्नी सारा अब्दुल्ला से तलाक हो गया है। आज भले ही दोनों अलग हैं, लेकिन उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की मुलाकात विदेश में हुई थी। बता दें, पायलट ने दिल्ली के एक विश्वविद्यालय में डिग्री लेने के बाद गुडगांव की एक कंपनी में लगभग तीन साल तक नौकरी की थी। तीन साल तक नौकरी करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए। यहीं पर ही उनकी मुलाकात सारा अब्दुल्ला से हुई थी।
...और ये दोस्ती प्यार में बदल गई
लंदन में पढ़ाई के दौरान दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। सचिन पायलट अपना कोर्स खत्म करने के बाद वापस भारत आ गए थे। तीन साल तक डेट करने के दौरान वे एक दूसरे से ईमेल्स और फोन कॉल्स के जरिए बात करते थे। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। हालांकि उनके परिवार वाले इस शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। लेकिन दोनों के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी, हिंदू-मुस्लिम यानी दोनों के अलग-अलग धर्म होना।
हिंदू-मुस्लिम होने से प्यार के बीच मजहब की दीवार हुई खड़ी
पायलट और सारा के घरवालें इस शादी के खिलाफ थे। हालांकि पायलट ने एक समय के बाद अपने परिवार वालों को इस शादी के लिए मना लिया था, लेकिन सारा के पिता फारूक अब्दुल्ला इस शादी के सख्त खिलाफ थे। सारा और पायलट 2004 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। लेकिन इस शादी में सिर्फ पायलट परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। अब्दुल्ला का परिवार शामिल नहीं हुआ था। समय के साथ अब्दुल्ला परिवार ने सारा और सचिन के रिश्ते को स्वीकार कर लिया था।
पायलट के हैं दो बच्चे
सचिन और सारा के दो बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम आरन पायलट और छोटे का नाम विहान पायलट है। आरन विदेश में पढ़ाई करता है। पायलट ने एफिडेविट में पत्नी के कॉलम में तलाकशुदा लिखा है, जिससे इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों अलग हो गए है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि पायलट और सारा का तलाक कब हुआ है। पायलट ने भी अभी तक अपने तलाक पर कोई बयान नहीं दिया है।
2014 में थी अफवाह, अब सच्चाई
इससे पहले लोकसभा चुनाव 2014 में भी सचिन पायलट और सारा के अलग होने की बात चली थी, लेकिन तब इसे महज अफवाह बताया गया था। 2018 के विधानसभा चुनाव में भी दोनों साथ थे। सवाल यह है कि 2023 पांच साल में आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों अलग हो गए। सचिन और सारा के बीच गुपचुप तरीके से तलाक हो गया? 2023 के चुनावी शपथ पत्र से पहले इस तलाक के बारे में किसी को पता भी नहीं चला। यह भी पता नहीं चला है कि यह तलाक किस कोर्ट में हुआ। सचिन अपनी निजी जिंदगी के राज को राज बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं। बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि सचिन का असली सरनेम क्या है। सचिन के पिता राजेश पायलट का असली नाम राजेश्वर प्रसाद बिधूड़ी था। इस लिहाज से सचिन का असली सरनेम भी बिधूड़ी है। दरअसल सचिन के पिता पायलट थे और नौकरी छोड़कर सियासत में आए थे। राजनीतिक जीवन में भी लोगों ने उन्हें पायलट कहना शुरू कर दिया। बाद में सचिन ने भी पायलट सरनेम अपना लिया।