निलेश कुमार, SAGAR. सागर की जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे नरयावली विधानसभा से टिकट नहीं मिलने से नाराज थीं। कांग्रेस ने नरयावली से सुरेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया है।
शारदा खटीक बोलीं- अन्यायपूर्ण फैसला
शारदा खटीक ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को भेजे इस्तीफे में लिखा है कि वे नरयावली विधानसभा से दावेदारी कर रही थीं, लेकिन पार्टी ने अन्यायपूर्ण निर्णय लिया, जिससे वह आहत हैं।
टिकट वितरण के मापदंडों का पालन नहीं
शारदा खटीक ने लिखा कि टिकट वितरण को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस की सीईसी कमेटी, स्क्रीनिंग कमेटी, प्रादेशिक कमेटी द्वारा पूर्व में तय किए गए मापदंडों जिसमें 3 बार के हारे हुए व्यक्ति को टिकट न देने, अपना वार्ड और बूथ हारने वाले व्यक्ति को टिकट न देने और सर्वे के आधार पर टिकट देने का फैसला किया था। लेकिन नरयावली में टिकट वितरण में इन मापदंड का पालन नहीं करके लगातार 3 बार से नरयावली विधानसभा से हारने वाले सुरेंद्र चौधरी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया।
ये खबर भी पढ़िए..
जानिए किसने बनाया बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को निपटाने का प्लान
'पार्टी ने टिकट नहीं दिया, इसलिए इस्तीफा'
शारदा खटीक ने बताया कि सुरेंद्र चौधरी सागर विधानसभा के भगवानगंज वार्ड में रहते हैं। वहां भी नगरीय निकाय में कांग्रेस का पार्षद हारा है। पूर्व के विधानसभा, लोकसभा चुनाव में भी वार्ड में कांग्रेस पूरी तरह हारी है, जबकि इसके विपरीत मैं लगातार 4 बार से जिला पंचायत सदस्य हूं। मेरा पुत्र मकरोनिया नगर पालिका से पार्षद है। इसके बाद भी पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया, इस वजह से मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं।