SAGAR. सागर में एक कार से चार कवंटल 67 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं। चांदी की कीमत करीब तीन करोड़ 22 लाख रुपए है। कार्यवाही के दौरान कार में सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपी चांदी को आगरा से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश लेकर जा रहे थे।
अटा बॉर्डर पर सख्त चेकिंग
मालथोन पुलिस ने अटा बॉर्डर पर चेकिंग करते हुए कार से चार कवंटल 67 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार अटा बॉर्डर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर विधानसभा चुनाव को लेकर सख्त चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बुधवार देर रात कार क्रमांक UP- 80 -FY 2042 को रोका गया, जिसमें दो लोग सवार थे। पुलिस ने उनकी कार की तलाशी की, जिस दौरान बड़ी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किए गए। तलाशी में चांदी की पायल, ब्रेसलेट चैन और आभूषण जिनका का कुल वजन चार क्युंटल 67 किलो पाया गया।
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जा रही थी चांदी
आगरा का रहने वाले आरोपी उमेश गोयल और अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि इस चांदी को वह आगरा से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश ले जा रहे थे। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने आरोपियों से चांदी के बिल मांगे हैं।