CHHATARPUR. 17 नवबंर को मतदान के दिन छतरपुर के राजनगर में हुई कांग्रेस पार्षद सलमान खान की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का एंगल भी सामने आया है। मृतक की पत्नी रजिया सुल्तान का कहना है कि बीजेपी नेता विक्की बघेल 4 महीने से सलमान के मर्डर का प्लान बना रहा था। दरअसल वह मुझे अतिथि शिक्षक के पद से हटाने का पूरा प्रयास कर रहा था। उसने सलमान को जान से मारने की धमकी भी दी थी। बता दें कि विक्की बघेल इस हत्याकांड में नामजद आरोपी बनाया गया है।
यह था मामला
17 नवंबर को वोटिंग के दौरान चंदन टोरिया इलाके में गाड़ियों से कुचलकर सलमान की हत्या की गई थी। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा पर चुनाव को प्रभावित करने अपने ही समर्थक की हत्या कराने का आरोप लगाया है वहीं कांग्रेस की ओर से की गई शिकायत में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और पार्षद विक्की बघेल समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है।
यह बोली रजिया सुल्तान
मृतक सलमान की पत्नी रजिया सुल्तान का कहना है कि घटना के वक्त मेरे पति के साथ 15 साल का भांजा भी था, जिसने हत्यारों का चेहरा देखा है। विक्की ने पहले मेरे पति पर वार किया था, पप्पू अवस्थी ने उनका हाथ मरोड़ा था और फिर उन्हें गाड़ियों से कुचल दिया गया। रजिया ने कहा कि मैं शंकरगढ़ प्रायमरी स्कूल में अतिथि शिक्षक हूं। मेरी ज्वाइनिंग के बाद से ही विक्की बघेल लगातार स्कूल प्रभारी पर मुझे हटाने का दबाव बना रहा था। वह वीडी शर्मा का नाम लेकर दबाव बनाता था।
हिंदू मुस्लिम का भी एंगल
रजिया का आरोप है कि मेरे मुसलमान होने की वजह से विक्की को प्रॉब्लम थी, उसने प्रभारी प्राचार्य को भी यह कहकर शिकायत की थी कि स्कूल में किसी मुसलमान के बजाय हिंदू अतिथि शिक्षक को नियुक्त किया जाए। इस पर प्रभारी प्राचार्य ने कहा था कि ज्वाइनिंग संकुल से हुई है, वे इसमें कुछ नहीं कर सकतीं।
ऑक्सीजन मैन के नाम से फेमस हुआ था आरोपी
बता दें कि आरोपी विक्की बघेल पहले कांग्रेस में था, वह विक्रम सिंह नातीराजा का खास था। कोरोना काल में उसने लोगों की काफी मदद की थी। जरूरतमंदों को उसने खाने से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक मुहैया कराया था। जिसके कारण उसका नाम ऑक्सीजन मैन पड़ गया था। 2022 में वह कांग्रेस से पार्षद भी बना लेकिन नगर परिषद अध्यक्ष न बन पाने से नाराज होकर उसने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।