संघ ने हर विधानसभा में बनाए प्रभारी, हर 100 मतदाता की जिम्मेदारी एक पूर्णकालिक कार्यकर्ता को सौंपी, अर्चना पर रोज बैठक

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
संघ ने हर विधानसभा में बनाए प्रभारी, हर 100 मतदाता की जिम्मेदारी एक पूर्णकालिक कार्यकर्ता को सौंपी, अर्चना पर रोज बैठक

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र में कांटे के मुकाबले को देखते हुए बीजेपी संघ की शरण में पूरी तरह पहुंच गया है। खासकर मालवा-निमाड़ में बीजेपी अपने गढ़ में फिर से 45 से ज्यादा सीटों के लक्ष्य के साथ मैदान संभाल रही है और इसके लिए बिना संघ नैय्या पार नहीं होना है। संघ ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए जोर लगा दिया है। हर लोकसभा सीट के हिसाब से मुख्य प्रभारी और विधानसभा वार प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। सबसे बड़ी बात ये कि हर 100 मतदाता के मतदान की जिम्मेदारी एक पूर्णकालिक कार्यकर्ता को सौंपी गई है। बीजेपी के पन्ना प्रमुख की तर्ज पर शाखा प्रभारी को जिम्मेदारी दे दी गई है। इंदौर के संघ कार्यालय अर्चना पर लगातार बैठकें हो रही है।

ये संभाल रहे है मुख्य जिम्मेदारी

मालवा-प्रांत प्रचारक बलिराम मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ प्रांत कार्यवाह विनित नमाथे हैं। जो पूरा मालवा प्रांत को देख रहे हैं। इंदौर में लोकसभा प्रभारी श्रीनाथ गुप्ता को बनाया गया है। वहीं जिले में विधानसभा वार इंदौर-1 में जितेंद्र शर्मा, इंदौर-2 में विकास मेड़तवाल, इंदौर-3 में पवन तिवारी, इंदौर - 4 में नरेंद्र सयानी, इंदौर-5 में गजेंद्र मित्तल और राऊ में विनोद पिंगले को प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं संघ ने इंदौर-1 में राकेश गुप्ता, इंदौर-2 में विवेक गोरे, इंदौर- 3 में हरीश डागोर, इंदौर - 4 में विनोद बिरला, इंदौर-5 में संतोष पाटीदार और राऊ में सचिन शर्मा को सह- प्रभारी नियुक्त किया गया है।

90 फीसदी वोटिंग का लक्ष्य

संघ ने सभी को निर्देश दिए हैं कि वह मतदाताओं के घर जाकर मुलाकात करेंगे, छोटी-छोटी सभाएं मोहल्ले में करेंगे और उन्हें बताएंगे कि विधानसभा चुनाव क्यों अहम है। राष्ट्रवाद क्या होता है? उनका वोट कितना अहम है, वोट राष्ट्रीय विचारधारा को केंद्र में रखकर देना चाहिए। साथ ही हर क्षेत्र में 90 फीसदी वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है।

संघ के उतरने का मुख्य कारण

मैदान में उतरने के पीछे कारण ये है कि यदि राष्ट्रीय विचारों या मुद्दों पर देशहित में निर्णय लेना है तो राज्यों में आनुशांगिक संगठन (बीजेपी) को जीतना होगा। राष्ट्र निर्माण के इसी ध्येय के साथ संघ विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने के लिए काम करेगा।

लगातार हो रही है बैठकें

संघ अभी तक मालवा प्रांत में दो दौर की बड़ी बैठकें ले चुका है, जिसमें राष्ट्रीय सह सरकार्यवाह और बीजेपी संघ के बीच मध्यस्थता की जिम्मेदारी देख रहे अरुण कुमार शामिल हुए थे। ये बैठक इंदौर में बायपास स्थित एक गार्डन में रखी गई थी। इसमें संभागीय टोली के कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष शामिल हुए थे, वहीं भोपाल में भी एक बैठक हो चुकी है। इंदौर में अभी तक लोकल लेवल पर बीजेपी और संघ की कई समन्वय बैठकें हो चुकी हैं, जो लगातार जारी है। अर्चना दफ्तर पर बैठक लेकर हर दिन का फीडबैक लिया जा रहा है।

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव In-charge made in every assembly target of 90 percent voting responsibility of 100 voters handed over to 1 worker हर विधानसभा में बनाए प्रभारी 90 फीसदी वोटिंग का लक्ष्य 100 मतदाता की जिम्मेदारी 1 कार्यकर्ता को सौंपी