छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की वजह से पूरक परीक्षा का शेड्यूल बदला, जानिए अब कब होंगे पेपर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की वजह से पूरक परीक्षा का शेड्यूल बदला, जानिए अब कब होंगे पेपर

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसका असर परीक्षाओं पर भी पड़ रहा है। इस चुनाव की वजह से पूरक परीक्षाओं का शेड्यूल बदल दिया गया है। दरअसल, 7 नवंबर को होने वाली पूरक परीक्षा अब 23 नवंबर को होगी। इसी तरह 16, 17 और 18 नवंबर की परीक्षा की तारीख भी बदली है। इस संबंध में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से निर्देश जारी किए गए हैं। यूनिवर्सिटी की पूरक परीक्षा में करीब 50 हजार छात्रों के शामिल होने का अनुमान है। पिछली बार सप्लीमेंट्री एग्जाम में करीब 5 हजार से कम परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसलिए 10 दिनों के अंदर ही परीक्षा खत्म हो जा रही थी, लेकिन इस बार परीक्षा लंबी चलेगी।

22 नवंबर से शुरू होगी पूरक परीक्षा

जानकारी के अनुसार प्रदेश के सबसे बड़े रविशंकर विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होगी। कुछ दिन पहले इसकी समय-सारणी जारी की गई थी। इसमें 7 नवंबर और 17 नवंबर को भी बीए, बीकॉम, बीएससी समेत अन्य की परीक्षाएं होने वाली थी। लेकिन इस दिन विधानसभा चुनाव के तहत मतदान होगा। इसलिए विवि से परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। इसके तहत 7 नवंबर की परीक्षा 23 को होगी। 16 की परीक्षा 24 नवंबर को, 17 की परीक्षा 25 नवंबर को और 18 नवंबर की परीक्षा 28 नवंबर को होगी।

ये खबर भी पढ़िए..

छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह ने कहा- किसी ने मेरे कार्यकर्ताओं की उंगली काटी तो मैं उसका हाथ काट दूंगी

इतनी बड़ी संख्या में क्यों फेल हुए स्टूडेंट

गौरतलब है कि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा मार्च से मई तक हुई थी। इसमें बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए समेत अन्य के तीनों वर्ष में कुल 1 लाख 25 हजार 463 परीक्षार्थी थे। इसमें से 48 हजार 925 पास हुए थे। जबकि 50 हजार 767 छात्रों को फेल घोषित किया गया था। इसी तरह 24 हजार 542 छात्रों को सप्लीमेंट्री मिली थी। जो छात्र फेल हुए हैं, उसमें से करीब 25 हजार छात्र 2 विषय में फेल हैं। कुछ दिन पहले उच्च शिक्षा विभाग से एक आदेश जारी हुआ था, जिसमें 2 विषय में फेल छात्रों को भी पूरक दिया गया। इसलिए छात्रों की संख्या बढ़ी है।


7 नवंबर को वोटिंग पूरक परीक्षा का शेड्यूल बदला छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पूरक परीक्षा supplementary examination to be held on 23rd November voting on 7th November schedule of supplementary examination changed Chhattisgarh Assembly Elections supplementary examination 23 नवंबर को होगी पूरक परीक्षा