20 नवंबर से खुलेंगे स्कूल और सरकारी दफ्तर, चुनाव के कारण प्रभावित हुए कई काम, स्कूलों में बनाए जा रहे मतदान केंद्र

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
20 नवंबर से खुलेंगे स्कूल और सरकारी दफ्तर, चुनाव के कारण प्रभावित हुए कई काम, स्कूलों में बनाए जा रहे मतदान केंद्र

BHOPAL. प्रदेश में त्योहारी सीजन और चुनाव को लेकर अगले 10 दिनों तक लगातार छुट्टी रहेंगी। शुक्रवार यानि आज धनतेरस के कारण अवकाश है और इसके बाद शनिवार से लेकर 15 नवंबर तक सरकारी अवकाश का ऐलान किया गया है। वहीं 17 नवंबर को मतदान के कारण अवकाश जारी किया गया है। ऐसे में 20 नवंबर को ही सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर खूल पाएंगे।

चुनाव के कारण 500 से अधिक काम हुए प्रभावित

चुनाव के कारण तहसीलदार, एसडीएम और एडीएम की कोर्ट में काम विभिन्न प्रकार का काम बंद हो गया। साथ ही 500 से अधिक काम अटक गए हैं। बता दें कि सबसे ज्यादा राजस्व से जुड़े नामांतरण, बंटान, सीमांकन, खसरा-खतौनी, ईडब्ल्यूएस आदि के काम नहीं हो पा रहे हैं। माना जा रहा है कि सभी काम अब 20 नवंबर से ही शुरू हो पाएंगे। ऐसे में इसका सीधा असर लोक सेवा केंद्र पर भी पड़ा है। शहर में चारों लोकसेवा केंद्र पर हर दिन करीब एक हजार आवेदन आते हैं। गौरतलब है कि राजस्व से लेकर नगर निगम और अन्य कई सरकारी दफ्तरों में चुनाव को लेकर दैनिक कामों पर सीधा असर पड़ेगा। वहीं जानकारी के मुताबिक बैंक में सिर्फ 17 नवंबर को ही अवकाश रहेगा।

साफ-सफाई के काम भी होंगे प्रभावित

प्रदेश में चुनावी सीजन को लेकर लगातार अवकाश रहेंगे ऐसे में नगर-निगम में साफ-सफाई, रोड और नाली निर्माण जैसे कई अन्य काम भी प्रभावित हुए हैं। भोपाल की 7 विधानसभा सीटों के लिए 17 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी रहेगी। शहर में करीब 40 हजार कर्मचारी और अधिकारी हैं। इनमें से करीब 40% कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगेगी।

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Schools will open from November 20 many works affected due to elections polling centers are being made in schools 20 नवंबर से खुलेंगे स्कूल चुनाव के कारण कई काम प्रभावित स्कूलों में बनाए जा रहे मतदान केंद्र