राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, 83 सीटों पर नामों का ऐलान, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, 83 सीटों पर नामों का ऐलान, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 83 विधानसभा सीटों पर नामों का ऐलान किया है। जानिए किसे कहां से टिकट मिला...

WhatsApp Image 2023-10-21 at 2.10.11 PM.jpeg

Screenshot 2023-10-21 142250.png

raj.png

WhatsApp Image 2023-10-21 at 2.10.18 PM.jpeg

RAJ 333.png

WhatsApp Image 2023-10-21 at 2.10.27 PM.jpeg


झालरापाटन से लड़ेंगी वसुंधरा राजे

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को बीजेपी ने पारंपरिक सीट झालरापाटन से टिकट दिया है। इस लिस्ट में बीजेपी ने वसुंधरा समर्थकों के पर कतर दिए हैं। जयपुर के सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पर भजन लाल शर्मा को टिकट दिया है। वहीं स्पीकर सीपी जोशी के सामने नाथद्वारा से महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ को टिकट दिया है। मालवीय नगर से कालीचरण सर्राफ को टिकट मिला है।

दूसरी लिस्ट में 10 महिला प्रत्याशियों को टिकट

  • अनूपगढ़ (अजा) - संतोष बावरी
  • बीकानेर पूर्व - सिद्धी कुमारी
  • सूरजगढ़ - संतोष अहलावत
  • अजमेर दक्षिण (अजा) - अनिता भदेल
  • जायल (अजा) - डॉ. मंजू बाघमार
  • नागौर - डॉ. ज्योति मिर्धा
  • मकराना - सुमिता भींचर
  • सोजत (अजा) - शोभा चौहान
  • राजसमंद - दीप्ती महेश्वरी
  • झालरपाटन - वसुंधरा राजे

ये खबर भी पढ़िए..

राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, 33 सीटों पर नामों का ऐलान, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

अब तीसरी लिस्ट का इंतजार

बीजेपी से टिकट की आस लगाए उम्मीदवारों को अब तीसरी लिस्ट का इंतजार है। वसुंधरा राजे के समर्थक माने जाने वाले पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को टिकट मिलेगा या नहीं, ये देखने वाली बात होगी। परनामी आदर्श नगर विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे हैं। दूसरी लिस्ट में उनका नाम नहीं है। ऐसे कयास हैं कि पार्टी उनका टिकट काट सकती है।

Rajasthan elections राजस्थान विधानसभा चुनाव BJP 2nd list released candidates announced on 83 seats बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी 83 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा